मिट्टी पर बारिश की पहली बूंद से उठने वाली खुशबू को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

3 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 11:11 IST

Word Play: कई बार हम लोग किसी चीज का वर्णन करने के लिए हिंदी की पूरी-पूरी लाइन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन फ्रेजेस या वाक्यों के लिए इंग्लिश डिक्शनरी में मात्र 1 शब्द भी मौजूद है?

मिट्टी पर बारिश की पहली बूंद से उठने वाली खुशबू को इंग्लिश में क्या कहते हैं?English Words: हिंदी के कई अनुभवों को अंग्रेजी में 1 शब्द दिया गया है

नई दिल्ली (Word Play, English Words). भाषा केवल बातचीत का माध्यम ही नहीं होती, बल्कि यह हमारे विचारों को भी आकार देती है. अंग्रेजी भाषा में लाखों शब्द मौजूद हैं, लेकिन आमतौर पर हम उनमें से कुछ हजार का ही इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि कई बार हमें ऐसे शब्द सुनने या पढ़ने को मिलते हैं, जिनका मतलब हमें समझ नहीं आता. दरअसल, अंग्रेजी के बहुत-से ऐसे अनोखे और खूबसूरत शब्द हैं, जिनकी हिंदी कम लोगों को पता होती है या उनका इस्तेमाल सामान्य बातचीत में नहीं होता है.

बारिश की पहली बूंद से मिट्टी से उठने वाली सोंधी खुशबू सबको पसंद होती है. लेकिन क्या आप इस खूबसूरत वर्णन का अंग्रेजी शब्द जानते हैं? इंग्लिश लैंग्वेज में इसे Petrichor कहते हैं. ऐसे ही शब्द इंग्लिश डिक्शनरी को न केवल समृद्ध करते हैं, बल्कि हमारी सोच को भी ज्यादा अभिव्यक्तिपूर्ण बना देते हैं. अगर आप अंग्रेजी शब्दावली को मजबूत बनाना चाहते हैं और हिंदी में उनके सुंदर अर्थ जानना चाहते हैं तो जानिए 20 रोचक शब्द और उनके अर्थ.

अंग्रेजी के रोचक शब्द और उनके हिंदी अर्थ

हममें से ज्यादातर लोग अंग्रेजी सीखते समय रोजमर्रा की बातचीत में काम आने वाले शब्दों पर फोकस करते हैं, जैसे – Good Morning, Thank You, Happy, Sad, आदि. लेकिन अंग्रेजी का संसार इससे कहीं आगे तक फैला हुआ है. इस भाषा में कई ऐसे शब्द हैं जो किताबों, साहित्य, फिल्मों और कविताओं में छिपे रहते हैं. ये शब्द जितने दुर्लभ होते हैं, उतने ही खूबसूरत भी. लेकिन अफसोस की बात यह है कि ज्यादातर लोगों को इनके हिंदी अर्थ की जानकारी नहीं है.

Serendipity – आकस्मिक सौभाग्य / संयोग से मिला सुख Ephemeral – क्षणभंगुर / अल्पकालिक (कुछ समय के लिए) Petrichor – मिट्टी पर बारिश की पहली बूंद से उठने वाली खुशबू Limerence – गहरे प्रेम की भावना / किसी के प्रति आकर्षण Quintessential – सर्वोत्कृष्ट / किसी का सबसे उत्तम रूप Ineffable – अवर्णनीय / जिसे शब्दों में व्यक्त न किया जा सके Solitude – एकांत / अकेले रहने की अवस्था Euphoria – अत्यधिक प्रसन्नता / उल्लास Mellifluous – मधुर वाणी / सुरीली आवाज Aurora – ध्रुवीय आकाश में दिखने वाली प्राकृतिक रोशनी Labyrinth – कठिन रास्ता / भूल-भुलैया Epitome – मूर्त रूप / किसी का आदर्श उदाहरण Halcyon – शांतिपूर्ण और सुखद समय Oblivion – विस्मृति / भुला दी गई अवस्था Resilience – लचीलापन / कठिनाई से उबरने की क्षमता Sonorous – गूंजदार / प्रभावशाली आवाज Zenith – चरम बिंदु / सर्वोच्च स्थिति Ethereal – दिव्य / अलौकिक / स्वर्गीय Epiphany – आत्मबोध / अचानक आया ज्ञान Nemesis – दंडदाता / न्याय करने वाली शक्ति

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 14, 2025, 11:11 IST

homecareer

मिट्टी पर बारिश की पहली बूंद से उठने वाली खुशबू को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Read Full Article at Source