Last Updated:December 20, 2025, 01:46 IST
माओवादियों ने पुलिस को 24 हथियार भी सौंपे. (सांकेतिक तस्वीर)हैदराबाद. प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन को एक बड़ा झटका लगा है, जब कंपनी प्लाटून कमेटी और डिवीजनल कमेटी स्तर के छह सीनियर पदाधिकारियों समेत 41 भूमिगत कैडरों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि कैडरों ने औपचारिक रूप से हिंसा छोड़ दी और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए.
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने पुलिस को 24 हथियार सौंपे, जिनमें एक इंसास एलएमजी, तीन एके-47 राइफलें और पांच एसएलआर राइफलें शामिल हैं. साथ ही अलग-अलग कैलिबर के 733 जिंदा कारतूस भी दिए. रिलीज में कहा गया है, “ये आत्मसमर्पण सीपीआई (माओवादी) की संगठनात्मक ताकत, मनोबल और नेतृत्व की विश्वसनीयता में एक बड़ी गिरावट को दिखाता है.”
पुलिस ने बताया कि माओवादियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सीपीआई (माओवादी) नेतृत्व बिना उनकी मर्जी के सदस्यों को अनजान और दूर-दराज के इलाकों में भेज रही थी, अक्सर ऐसे इलाकों में जहां के बारे में उन्हें बुनियादी भौगोलिक ज्ञान और स्थानी समर्थन नहीं था. रिलीज में ये भी बताया गया कि दस्तावेजीकरण पूरा होने और बैंक खाते खुलने के बाद राज्य और केंद्र की राहत और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को कुल 1.46 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा.
इसमें कहा गया है कि अकेले 2025 में, 509 भूमिगत सीपीआई (माओवादी) कैडर्स – जिनमें दो केंद्रीय समिति सदस्य, 11 राज्य समिति सदस्य और तीन मंडिल समिति सचिव शामिल हैं – ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, जो संगठन की लगातार गिरावट को दिखाता है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 20, 2025, 01:46 IST

2 hours ago
