महायुति को आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभारी, निकाय चुनाव में जीत पर बोले PM

1 hour ago

Last Updated:December 21, 2025, 23:11 IST

PM Modi News: महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और अनिल बलूनी ने इसे ऐतिहासिक जनादेश बताया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक जनादेश बताया है.

महायुति को आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभारी, निकाय चुनाव में जीत पर बोले PMपीएम मोदी ने भाजपा और महायुति कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महायुति को मिले प्रचंड समर्थन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी ने खुशी जताई है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत एनडीए के सभी नेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भाजपा और महायुति को आशीर्वाद देने के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं. यह जन-केंद्रित विकास के हमारे दृष्टिकोण में विश्वास को दर्शाता है. हम राज्यभर के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं भाजपा और महायुति कार्यकर्ताओं की जमीनी स्तर पर की गई कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद के चुनाव में महायुति को प्रचंड समर्थन देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार. यह विजय पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की केंद्र व राज्य सरकार के हर वर्ग के कल्याण के विजन पर जनता का आशीर्वाद है. इस जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित NDA के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही, भाजपा के सबसे अधिक सीटें जीतने पर प्रदेश अध्यक्ष रवि चव्हाण और महाराष्ट्र बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई!”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक विजय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनडीए के सदस्यों व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि महायुति की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता का अटूट समर्थन दर्शाती है.

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि महाराष्ट्र नगर पंचायत एवं नगर परिषद चुनावों में महायुति को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन के लिए प्रदेश की जागरूक जनता का हृदय से आभार. यह ऐतिहासिक जनादेश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एनडीए सरकारों द्वारा समाज के हर वर्ग के उत्थान और समावेशी विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर जनता की गहरी आस्था और विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस शानदार विजय पर महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित एनडीए परिवार के समस्त समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक जनादेश बताया है. चुनाव का परिणाम आने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के 20 से 25 वर्षों के इतिहास में यह जीत अभूतपूर्व है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 21, 2025, 23:00 IST

homenation

महायुति को आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभारी, निकाय चुनाव में जीत पर बोले PM

Read Full Article at Source