मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की पहली महिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर के बारे में जानिये!

16 hours ago

Last Updated:January 03, 2026, 18:22 IST

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की पहली महिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर के बारे में जानिये!R_HP_PANNC0335_MANDI_07_03JAN_902_CHAMPA_THAKUR_NEW_PRESIDENT_DCC_MANDI_AVB_VIREDNER_SCRIPT

मंडी. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने करीब 14 महीने बाद 11 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. छोटी काशी मंडी जिले से पूर्व मंत्री के अलावा, प्रदेशाध्यक्ष रहे कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर को पार्टी हाईकमान ने मंडी जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह पहला मौका है, जब मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की कमान किसी महिला को सौंपी गई है. इससे पहले तक इस पद पर पुरुषों का ही कब्जा रहा है.

चंपा ठाकुर ने मीडिया के समक्ष अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, वह उसका बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगी. जिला में संगठन को मजबूत किया जाएगा. सभी को एकजुट करके पार्टी को नए मुकाम पर ले जाने का प्रयास रहेगा. यदि किसी के कोई मतभेद या मनभेद होंगे तो उन्हें भी दूर करके सभी को एक करने की कोशिश रहेगी. जिले में संगठन की मजबूती के लिए तीन गुना ताकत के साथ कार्य किया जाएगा. इस दौरान सामने जो भी चुनौतियां आएंगी उनसे मजबूती से निपटा जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में मंडी सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जा सके.

1993 से जुड़ी है संगठन से, दो बार लड़ चुकी हैं विधानसभा का चुनाव

50 वर्षीय चंपा ठाकुर का बचपन से ही राजनीति से गहरा नाता रहा है. उनके पिता कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं. आज भी प्रदेश की राजनीति में कौल सिंह ठाकुर की अपनी एक अलग पहचान है. चंपा ठाकुर अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं. चंपा ठाकुर ने वर्ष 1993 में एनएसयूआई से अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की. 1999 तक एनएसयूआई और युवा कांगेस में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। चंपा ठाकुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव, महिला कांग्रेस की महासचिव और उपाध्यक्षा का दायित्व भी संभाल चुकी है.

2005 से चंपा ठाकुर चुनावी राजनीति में उतरी

2005 से चंपा ठाकुर चुनावी राजनीति में उतरी और लगातार चार बार अलग-अलग वार्डों से जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हुई, मौजूदा समय में भी चंपा ठाकुर जिला परिषद की सदस्य हैं. एक बार जिला परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी हैं. चंपा ठाकुर वर्ष 2017 और 2022 में दो बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मंडी सदर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं, चंपा ठाकुर के पति डॉ. जोगिंद्र ठाकुर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में डिप्टी एमएस के पद पर कार्यरत हैं, इनका बेटा एमबीबीएस करने के बाद अब आगे की पढ़ाई कर रहा है, बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ रही है.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

January 03, 2026, 18:22 IST

Read Full Article at Source