भारत ने लगाया जीत का चौका तो गदगद हुईं हरमन, मंधाना-शेफाली को दिया क्रेडिट

1 hour ago

Last Updated:December 28, 2025, 23:32 IST

Harmanpreet Kaur Statement: भारत ने चौथे टी20 इंटरनेशनल में भी श्रीलंका को हरा दिया, जिससे 5 मैचों की सीरीज में लीड 4-0 की हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में जीत का क्रेडिट ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को दिया, जिन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 162 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की.

भारत ने लगाया जीत का चौका तो गदगद हुईं हरमन, मंधाना-शेफाली को दिया क्रेडिटमंधाना-शेफाली को मिला जीत का क्रेडिट

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 30 रन की जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को दिया. शुरुआती तीन मैचों में रन नहीं बना पाने के बाद स्मृति ने 80 रन (48 गेंद, 11 चौके, तीन छक्के) और शेफाली ने 79 रन (46 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े और भारत को दो विकेट पर 221 रन तक पहुंचाया, जो इस फॉर्मेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. ऋचा घोष (16 गेंद में नाबाद 40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की साझेदारी की.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 28, 2025, 23:31 IST

homecricket

भारत ने लगाया जीत का चौका तो गदगद हुईं हरमन, मंधाना-शेफाली को दिया क्रेडिट

Read Full Article at Source