अपने व्यवहार और स्वभाव से सम्मान पाना है? तो 10 सीक्रेट्स अपनाएं, फिर देखें...

2 hours ago

Last Updated:December 28, 2025, 20:17 IST

Psychology Tips: कुछ लोग ऐसे होते हैं जैसे चीनी, कभी किसी से खुद नहीं कहते कि मेरी बात सुनो या मेरे पीछे आओ, लेकिन लोग खुद ही उनके पास आते हैं. सम्मान, आकर्षण और भरोसा ये चीजें पैसे से नहीं खरीदी जा सकतीं, लेकिन कुछ उपाय जरूर किए जा सकते हैं.

 कुछ लोग ऐसे होते हैं जैसे चीनी, कभी किसी से खुद नहीं कहते कि मेरी बात सुनो या मेरे पीछे आओ, लेकिन लोग खुद ही उनके पास आते हैं. सम्मान, आकर्षण और भरोसा ये चीजें पैसे से नहीं खरीदी जा सकतीं, लेकिन अपने व्यक्तित्व और व्यवहार से हम दूसरों के मन में ये भावनाएं जगा सकते हैं. कैसे? यहां जानिए वो सीक्रेट्स.  (Image- AI)

Psychology Tips: कुछ लोग ऐसे होते हैं जैसे चीनी, कभी किसी से खुद नहीं कहते कि मेरी बात सुनो या मेरे पीछे आओ, लेकिन लोग खुद ही उनके पास आते हैं. सम्मान, आकर्षण और भरोसा ये चीजें पैसे से नहीं खरीदी जा सकतीं, लेकिन अपने व्यक्तित्व और व्यवहार से हम दूसरों के मन में ये भावनाएं जगा सकते हैं. कैसे? यहां जानिए वो सीक्रेट्स. (Image- AI)

 कुछ लोग पानी की तरह होते हैं, जहां भी जाते हैं, सबके साथ एडजस्ट हो जाते हैं. इससे लोगों का भरोसा और सम्मान दोनों मिलता है.  (Image- AI)

1. दूसरों की एनर्जी से मेल बैठाना: कुछ लोग पानी की तरह होते हैं, जहां भी जाते हैं, सबके साथ एडजस्ट हो जाते हैं. इससे लोगों का भरोसा और सम्मान दोनों मिलता है.  (Image- AI)

 लोग उन्हीं को फॉलो करते हैं जो उन्हें समझदार महसूस कराते हैं, न कि जो उन्हें छोटा दिखाते हैं. इसलिए दूसरों को खुद उनके सवालों के जवाब ढूंढने दें, रेडीमेड सलाह न दें.  (Image- AI) 

2. जवाब देने की बजाय खुद जवाब ढूंढ़ने का मौका दें: लोग उन्हीं को फॉलो करते हैं जो उन्हें समझदार महसूस कराते हैं, न कि जो उन्हें छोटा दिखाते हैं. इसलिए दूसरों को खुद उनके सवालों के जवाब ढूंढने दें, रेडीमेड सलाह न दें.  (Image- AI)

Add News18 as
Preferred Source on Google

 जब आप किसी की छोटी ख्वाहिश या पसंद याद रखते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और आपके लिए सम्मान बढ़ता है.  (Image- AI) 

3. छोटी-छोटी बातें याद रखना: जब आप किसी की छोटी ख्वाहिश या पसंद याद रखते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है और आपके लिए सम्मान बढ़ता है.  (Image- AI)

 जब आप ध्यान से सुनते हैं और तुरंत जवाब नहीं देते, तो आपकी बातों का वजन बढ़ जाता है.  (Image- AI) 

4. चुपचाप सुनना: जब आप ध्यान से सुनते हैं और तुरंत जवाब नहीं देते, तो आपकी बातों का वजन बढ़ जाता है.  (Image- AI)

 सिर्फ खुद को ही आगे दिखाने की बजाय, दूसरों को भी क्रेडिट दें. इससे आपको बिना कहे ही सम्मान मिलता है.  (Image- AI) 

5. दूसरों को भी हाइलाइट करना: सिर्फ खुद को ही आगे दिखाने की बजाय, दूसरों को भी क्रेडिट दें. इससे आपको बिना कहे ही सम्मान मिलता है.  (Image- AI)

 हर चीज को काम या पैसे के नजरिए से न देखें, दिल से सोचें. इससे लोग आप पर ज्यादा भरोसा करते हैं.  (Image- AI) 

6. इंसानियत दिखाना: हर चीज को काम या पैसे के नजरिए से न देखें, दिल से सोचें. इससे लोग आप पर ज्यादा भरोसा करते हैं.  (Image- AI)

 हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना या हर मैसेज का तुरंत जवाब देना जरूरी नहीं. कभी-कभी गायब रहना भी लोगों की दिलचस्पी बनाए रखता है.  (Image- AI) 

7. अनअपेक्षित रहना: हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना या हर मैसेज का तुरंत जवाब देना जरूरी नहीं. कभी-कभी गायब रहना भी लोगों की दिलचस्पी बनाए रखता है.  (Image- AI)

 जब बात अच्छी चल रही हो, तभी उसे खत्म करना सीखें. इससे लोग और सुनना चाहेंगे.  (Image- AI) 

8. बातचीत के पीक पर ही रुकना: जब बात अच्छी चल रही हो, तभी उसे खत्म करना सीखें. इससे लोग और सुनना चाहेंगे.  (Image- Canva)

 हमेशा बोलते रहना जरूरी नहीं, कभी-कभी चुप रहना और दूसरों को सोचने देना भी जरूरी है. इससे आत्मविश्वास दिखता है.  (Image- AI) 

9. अजीब पलों को संभालना: हमेशा बोलते रहना जरूरी नहीं, कभी-कभी चुप रहना और दूसरों को सोचने देना भी जरूरी है. इससे आत्मविश्वास दिखता है.  (Image- Canva)

 आपके आसपास सिर्फ हां में हां मिलाने वाले ही न हों, बल्कि जो आपकी बातों से असहमत हों, उनकी राय भी सुनें. इससे भरोसा और सुरक्षा का एहसास होता है.  (Image- Canva) 

10. अलग राय को बढ़ावा देना: आपके आसपास सिर्फ हां में हां मिलाने वाले ही न हों, बल्कि जो आपकी बातों से असहमत हों, उनकी राय भी सुनें. इससे भरोसा और सुरक्षा का एहसास होता है.  (Image- Canva)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

December 28, 2025, 20:17 IST

homelifestyle

अपने व्यवहार और स्वभाव से सम्मान पाना है? तो 10 सीक्रेट्स अपनाएं, फिर देखें...

Read Full Article at Source