Last Updated:January 03, 2026, 15:58 IST
Shreyas Iyer Update: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज मैदान पर लौटने के लिए तैयार है. दरअसल, अय्यर 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और हिमाचल प्रदेश का मैच खेलेंगे. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.
श्रेयस अय्यर के कमबैक पर बड़ा अपडेट.नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में लगी तिल्ली की चोट से उबरने के बाद अब अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच छह जनवरी को होने वाले मैच में खेलेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनकी मौजूदगी फिटनेस पर निर्भर करेगी. न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत के लिए यह अच्छी खबर है.
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान अय्यर को चोट लगी थी. उन्हें तिल्ली में चोट और अंदरूनी खून बहने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नवंबर की शुरुआत में अय्यर को टीम से बाहर कर दिया था. इसके बाद अब यह दाएं हाथ का बल्लेबाज वापसी के करीब है.
श्रेयस अय्यर के कमबैक पर बड़ा अपडेट.
बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के एक सूत्र के मुताबिक, यह 31 साल का खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए 50 ओवर की बड़ी घरेलू प्रतियोगिता में खेलेगा. सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘श्रेयस दो जनवरी, 2026 को अपना पहला 50 ओवर का आरटीपी (रिटर्न टू प्ले) मैच खेलने में सफल रहे. वह पूरी तरह फिट होने की मंजूरी मिलने से पहले छह जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के रूप में अपना दूसरा आरटीपी मैच खेलेंगे.’
इस तरह अय्यर एक और भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. जायसवाल ने 31 दिसंबर को गोवा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला था. भारत 11 से 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे और फिर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 15:58 IST

19 hours ago
