Last Updated:September 29, 2025, 12:20 IST
Alwar News : अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले एक पूरी गैंग को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में दो भाई बहन भी शामिल हैं. वे साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग के सारथी बने हुए थे. पुलिस ने इस मामले में गैंग के सात लोगों को पकड़ा है. ये पुलिस को चक्करघनी किए हुए थे.
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भाई बहन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कमीशन बेस पर बैंक खाता किराए लेने और उसे आगे साइबर फ्रॉड की राशि खपाने के लिए बड़ी गैंग को उपलब्ध कराने का काम करते थे. पुलिस को आरोपियों के बैंक खातों में करीब 2 करोड़ 6 लाख रुपए की साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन मिला है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो चेक बुक ,एक लैपटॉप, हिसाब किताब की दो डायरियां, 30 एटीएम कार्ड, सात मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो भाई बहन शामिल हैं. इनमें चार जने अलवर जिले के रहने वाले हैं जबकि बाकी तीन जने उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि समन्वय पोर्टल पर बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक में साइबर फ्रॉड की करीब 40 शिकायत दर्ज हुई थी. इन दोनों बैंकों खातों में दो करोड़ 6 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया.
दोनों महिलाएं ब्यूटी पार्लर चलाती हैं
खातों के आधार पर पुलिस ने इनकी केवाईसी खंगाली. इनमें पंजाब एंड सिंध बैंक के खाताधारक की पहचान प्रिया मीणा पत्नी हरिराम मीणा के रूप में हुई. बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक की पहचान सोनिया मीणा पुत्री धोल्या मीणा के रूप में हुई. दोनों अलवर के राजगढ़ थाने के फिरोजपुर खालसा गांव की रहने वाली हैं. ये अलवर की काली मोरी में सोनी ब्यूटी पार्लर के नाम से फर्म चलाती हैं.
20-20 हजार रुपये में खाते खरीदे थे
इन दोनों महिलाओं के बारे जब गहराई से पड़ताल की गई तो पता चला कि फिरोजपुर खालसा निवासी संजय मीणा और अलवर के कुंडला थाना इलाके का अनिल मीणा ऑनलाइन ट्रेडिंग और गेम ऐप का काम करते हैं. इन दोनों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की राशि सैटल करने के लिए प्रिया और सोनिया से 20-20 हजार रुपये में इनके खाते खरीद रखे थे. इन दोनों ने ये खाते फंड घोटाले के मास्टर माइंड कपिल सिंह और उसके साथी मृदुल कुमार तथा अनिल सिंह को बेचे थे.
ऑनलाइन ट्रेंडिंग कर उनकी राशि को खरीदे गए खातों में डालते थे
इस पर पुलिस ने पुलिस ने सोनिया, प्रिया, अनिल और संजय को गिरफ्तार कर लिया. कपिल, मृदुल और अनिल फर्जी तरीके से ऑनलाइन ट्रेंडिंग कर उन रुपये का लेनदेन का खरीदे गए खातों में एडजस्ट करवाते हैं. पुलिस ने बाद में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कपिल, मृदुल और संजय को भी गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सोनिया मीणा और संजय कुमार भाई बहन है. आरोपियों से अब और भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
September 29, 2025, 12:20 IST

1 month ago
