Last Updated:November 23, 2025, 12:04 IST
Delhi Crime News: दिल्ली के स्वरूप नगर में एक जीजा ने अपने ही साले की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. अनीस पाल ने साले योगेंद्र की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया. लेकिन दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली में जीजा ने साले की कर दी हत्या.नई दिल्ली. राजधानी के शांत माने जाने वाले स्वरूप नगर इलाके में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को खून से धब्बेदार कर दिया. पारिवारिक रंजिश का ऐसा खौफनाक अंत जिसमें जीजा ने अपने ही साले की जान बड़ी बेरहमी से छीनी. बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में जीजा ने साले को घूमने के बहाने कार में बिठाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे ने इतना ही नहीं, पहचान छिपाने के लिए मृतक के कपड़े उतारकर शव को एक नाले में फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
नत्थूपुरा का 26 वर्षीय योगेंद्र 6 नवंबर को अचानक घर से गायब हो गया. परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई, पर किसी को अंदाजा भी नहीं था कि इस गुमशुदगी के पीछे एक ऐसी साजिश बुनी जा चुकी है, जो जल्द ही एक दिल दहला देने वाली खोज में बदल जाएगी. 12 नवंबर को, आईपी कॉलोनी के एक सुनसान नाले में सड़ी हुई दुर्गंध ने पुलिस को रुकने पर मजबूर कर दिया. झाड़ियों के बीच पड़ा एक नग्न शव, जिस पर चाकू के कई गहरे वार थे, जैसे किसी ने उसे पहचान मिटाने की खातिर कई बार बेरहमी से गोदा हो.
जीजा ने साले का कर दिया खेल तमाम
शव की हालत देखकर लगता था कि हत्यारा केवल मारना नहीं चाहता था. वह चाहता था कि मृतक के नाम पर भी अंधेरा छा जाए. लेकिन पुलिस की तफ्तीश में सीसीटीवी में उभरी सफेद कार की परछाईं. तफ्तीश आगे बढ़ी तो पुलिस को एक सफेद वैगन-आर की संदिग्ध हरकतें नजर आईं. फुटेज में कई बार इकहरी झलक और आंशिक नंबर 0250 और 3250 दिखाई दिए. नंबरों का मिलान हुआ और पुलिस के कदम वहीं थम गए.
दिल्ली पुलिस ने कैसे पहुंची जीजा तक?
कार उन नंबरों में से एक अनीस पाल की निकली. अनीस, योगेंद्र का जीजा था. अब कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया था. जब पुलिस ने अनीस को पकड़कर पूछताछ की, तो सच्चाई ने रोंगटे खड़े कर दिए. अनीस और उसकी पत्नी यानी मृतक की बहन के बीच लंबे समय से तनाव था. अनीस का दावा था कि योगेंद्र अक्सर बदतमीजी करता था. बदले की आग में जलते अनीस ने एक खतरनाक प्लान तैयार किया.
एक चूक से जीजा आ गया गिरफ्त में
पुलिस की पूछताछ में पाल ने योगेंद्र से बड़ी मासूमियत से कहा, ‘चलो मुरथल चलते हैं… थोड़ा घूम आते हैं.’
पर यह सफर, सैर-सपाटे का नहीं, बल्कि मौत की ओर था. रास्ते में सुनसान जगह देखकर अनीस ने कार रोकी.
योगेंद्र समझ पाता कि क्या हो रहा है, इससे पहले ही चाकू ने कई बार उसका साथ तोड़ा और वो वहीं ढह गया.
हत्या के बाद अनीस ने शव के कपड़े उतार दिए, ताकि पहचान कठिन हो जाए. नग्न शव को उठाकर नाले में फेंक दिया.उसे लगा. अब पुलिस तक पहुंचना नामुमकिन है. पर वह भूल गया था कि उसके मोबाइल की CDR, सड़क पर लगे कैमरे और पुलिस की तेज जांच उससे कहीं ज़्यादा होशियार हैं. कुछ घंटों के भीतर पूरा ब्लड-ट्रेल साफ हो चुका था और अनीस सलाखों के पीछे.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 12:04 IST

1 hour ago
