BMC Mayor Reservation Lottery LIVE: बीएमसी मेयर के लिए खुली लॉटरी, कैटेगरी तय होने के बाद होगा बड़ा फैसला, उधर उद्धव-राज में खटपट

1 hour ago

Last Updated:January 22, 2026, 11:28 IST

BMC Mayor Reservation Lottery LIVE: महाराष्‍ट्र में नगर निगम का चुनाव संपन्‍न हो चुका है. कौन सी पार्टी या गठबंधन किस नगर निगम में विजय हुआ है, यह भी तय हो गया है. अब बीएमसी समेत अन्‍य महानगरपालिकाओं में किस कै...और पढ़ें

बीएमसी मेयर के लिए खुली लॉटरी, कैटेगरी तय होने के बाद होगा बड़ा फैसला

BMC Mayor Reservation Lottery LIVE: बीएमसी समेत महाराष्‍ट्र के 29 नगर निगम का मेयर किस कैटेगरी से होगा, इसका निर्धारण आज होने वाली लॉटरी से होगा. (फाइल फोटो/PTI)

BMC Mayor Reservation Lottery LIVE: महाराष्‍ट्र की 29 नगर निगमों के मेयर पद के लिए आरक्षण तय करने की प्रक्रिया आजा यानी 22 जनवरी 2026 होने जा रही है. चुनाव नतीजों के बाद अब सभी की नजरें इसी ‘मेयर लॉटरी’ पर टिकी हैं, क्योंकि इसी ड्रॉ से यह तय होगा कि किस नगर निगम में किस श्रेणी से मेयर चुना जाएगा. आरक्षण की घोषणा कुछ ही घंटों में होनी है, जिससे राजनीतिक हलकों में उत्सुकता और हलचल तेज हो गई है. सबकी निगाहें बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी हैं. बीएमसी देश की सबसे धनी नगर निगम है, ऐसे में सबकी नजरें इसपर हैं. बीएमसी में इस बार शिवसेना-उद्धव के गढ़ में सालों के बाद सेंध लगी है.

हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों के नतीजों में मुंबई सहित राज्य की 29 नगर निगमों में से लगभग 22 पर भाजपा गठबंधन को बहुमत मिला है. ऐसे में अधिकांश निगमों में मेयर पद पर भाजपा गठबंधन का कब्जा तय माना जा रहा है. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई महानगरपालिका को लेकर है, जहां आरक्षण ड्रॉ यह तय करेगा कि कौन सा पार्षद मेयर पद की दौड़ में शामिल हो सकेगा, क्योंकि जिस श्रेणी के लिए आरक्षण घोषित होगा, उसी श्रेणी से आने वाले विजयी पार्षद ही मेयर पद के लिए पात्र होंगे. राज्य सरकार द्वारा मेयर पद के आरक्षण ड्रॉ का आयोजन गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रालय की छठी मंजिल स्थित परिषद सभागृह में किया जाएगा. इस प्रक्रिया की अध्यक्षता राज्य के नगर विकास राज्य मंत्री करेंगे. ड्रॉ पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा ताकि किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश न रहे.

क्‍या है रोटेशन सिस्‍टम?

आरक्षण की प्रक्रिया चक्रीय प्रणाली यानी रोटेशन सिस्टम पर आधारित होगी. इसका मतलब यह है कि जिन नगर निगमों में पिछली बार जिस श्रेणी के लिए आरक्षण था, उस श्रेणी को इस बार बाहर रखा जाएगा और शेष श्रेणियों के विकल्प रखे जाएंगे. आरक्षण श्रेणियों में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और खुला वर्ग शामिल होगा. इसके साथ ही 50 प्रतिशत महिला आरक्षण का भी प्रावधान रहेगा. ड्रॉ की प्रक्रिया के तहत सभी आरक्षण श्रेणियों की पर्चियां सभी के सामने दिखाकर एक पारदर्शी बॉक्स में डाली जाएंगी. इसके बाद एक पर्ची निकाली जाएगी और उसी के आधार पर संबंधित नगर निगम के मेयर पद का आरक्षण घोषित किया जाएगा. यह प्रक्रिया 29 नगर निगमों के लिए अलग-अलग की जाएगी.

बीएमसी को लेकर सस्‍पेंस

मुंबई में आरक्षण को लेकर खासा सस्पेंस बना हुआ है. यदि यहां मेयर पद के लिए अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग का आरक्षण घोषित होता है, तो राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं. फिलहाल मुंबई में ST श्रेणी की दोनों सीटों पर ठाकरे गुट के उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि भाजपा और शिंदे गुट के पास इस श्रेणी का कोई पार्षद नहीं है. ऐसे में ST आरक्षण की स्थिति में मेयर पद पर ठाकरे गुट की दावेदारी मजबूत हो जाएगी. मेयर आरक्षण ड्रॉ न केवल 29 नगर निगमों की नेतृत्व संरचना तय करेगा, बल्कि आने वाले समय में शहरी राजनीति की दिशा और समीकरणों को भी प्रभावित करेगा. इसलिए राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता तक, सभी की निगाहें इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं.

January 22, 202610:54 IST

Mumbai BMC Mayor Lottery Today LIVE: उद्धव ठाकरे का मूड हुआ खराब, भाई राज ने ऐसा क्‍या किया

बीएमसी मेयर लॉटरी LIVE: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा महायुति को समर्थन देने के फैसले से उद्धव ठाकरे गुट में नाराजगी फैल गई है. हालिया चुनावों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने महायुति के खिलाफ मोर्चा संभाला था, लेकिन अब MNS के रुख में अचानक आए बदलाव से राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. उद्धव गुट का कहना है कि यह कदम उनके साझा चुनावी रुख के खिलाफ है और इससे विपक्षी एकता को झटका लगा है राजनीतिक हलकों में इस फैसले के पीछे की रणनीति और इसके आगामी असर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. उद्धव ठाकरे भी नाराज बताए जाते हैं.

January 22, 202610:33 IST

Mumbai BMC Mayor Lottery Today LIVE: ओवैसी की पार्टी के पार्षद की बढ़ेगी मुश्किल

बीएमसी मेयर लॉटरी LIVE: बीजेपी नेता किरीट सोमैया आज दोपहर 12 बजे मुंब्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर AIMIM के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. यह कदम पार्टी की नेता सहर शेख के उस बयान के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने ‘मुंब्रा को हरा बना देंगे’ कहा था. सोमैया ने सोशल मीडिया पर इसे धमकी करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि इस तरह के बयान से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और सांप्रदायिक तनाव फैलने का खतरा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी और कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

January 22, 202609:30 IST

Mumbai BMC Mayor Lottery Today LIVE: बीएमसी को कब मिलेगा नया मेयर, कहां अटका है मामला?

बीएमसी मेयर लॉटरी LIVE: नगर निगम चुनाव परिणाम घोषित हुए 5 दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई बीएमसी के अगले मेयर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. मुंबई अभी भी बिना मेयर के है. चुनाव साथ मिलकर लड़ने के बावजूद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भाजपा और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच सत्ता संघर्ष के कारण देश की सबसे समृद्ध नगर निकाय का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर फैसला अटका हुआ है.

January 22, 202608:15 IST

Mumbai BMC Mayor Lottery Today LIVE: लॉटरी का क्‍या है फॉर्मूला

बीएमसी मेयर लॉटरी LIVE: इस बीच, नगर निगम सूत्रों ने बताया कि बीएमसी नियमों के अनुसार यदि आरक्षित वार्ड का कोई पार्षद आरक्षण लॉटरी में मेयर पद नहीं जीतता है, तो सत्तारूढ़ राजनीतिक दल सामान्य वर्ग से किसी पार्षद का चयन कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि यदि पार्षद के पास वैध जाति प्रमाण पत्र है, तो वह आरक्षण के बावजूद मेयर पद के लिए पात्र हो सकता है.

January 22, 202607:28 IST

Mumbai BMC Mayor Lottery Today LIVE: लॉटरी सिस्‍टम में आ सकता है नया पेच, समझें गणित

बीएमसी मेयर लॉटरी LIVE: राज्य सरकार का शहरी विकास विभाग (UDD) गुरुवार को मुंबई के मेयर पद के लिए आरक्षण तय करने के लिए लॉटरी निकालने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही राजनीतिक हलकों में तनाव बढ़ने लगा है. इस पद के अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए आरक्षित होने की संभावना ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को तेज कर दिया है. एसटी आरक्षित दोनों वार्ड (वार्ड 53 और वार्ड 121) उद्धव सेना के उम्मीदवारों द्वारा जीते जाने के कारण एसटी आरक्षण होने पर पार्टी को निर्णायक बढ़त मिल जाएगी. वार्ड 53 में यूबीटी के जितेंद्र वाल्वे ने शिंदे सेना के अशोक खंडवे को हराया, जबकि वार्ड 121 में प्रियदर्शनी ठाकरे ने शिंदे सेना की प्रतिमा खोपड़े को मात दी. कुल 227 सदस्यों में से महापौर के चुनाव के लिए 114 का आंकड़ा जरूरी है.

January 22, 202607:13 IST

Mumbai BMC Mayor Lottery Today LIVE: सुबह 11 बजे से निकाली जाएगी लॉटरी

बीएमसी मेयर लॉटरी LIVE: 22 जनवरी 2026 को मुंबई नगर निगम सहित राज्य के कुल 29 नगर निगमों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे मंत्रालय के परिषद हॉल में शहरी विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसल की अध्यक्षता में यह लॉटरी निकाली जाएगी. इस वर्ष मेयर पद के आरक्षण के लिए लॉटरी बारी-बारी से निकाली जाएगी, जिसमें सबकी नजरें मुंबई की बीएमसी पर रहेगी. य‍ह देखना दिलचस्‍प होगा कि बीएमसी का मेयर इस बार किस कैटेगरी से होगा.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 22, 2026, 07:10 IST

homemaharashtra

बीएमसी मेयर के लिए खुली लॉटरी, कैटेगरी तय होने के बाद होगा बड़ा फैसला

Read Full Article at Source