Last Updated:September 29, 2025, 15:16 IST
Azim Premji Scholarship 2025: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बेटियों के लिए स्कॉलरशिप शुरू की है. इससे उन्हें पढ़ाई पूरी करने में मदद मिलेगी. अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए azimpremjifoundation.org पर आवेदन कर सकते हैं.
Azim Premji Scholarship: अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप सिर्फ छात्राओं के लिए हैनई दिल्ली (Azim Premji Scholarship 2025). कई प्रतिभाशाली छात्राएं परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कॉलेज या डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं. ऐसी बेटियां अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं. यह पहल उन छात्राओं के लिए है, जो सरकारी स्कूलों से पढ़कर अब ग्रेजुएशन या डिप्लोमा के पहले वर्ष में दाखिला ले रही हैं. फाउंडेशन की तरफ से मिलने वाली यह आर्थिक मदद उनका भविष्य बना देगी.
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर आवेदन करना होगा. स्कॉलरशिप योजना के तहत पात्र छात्राओं को हर साल 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह रकम पूरी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की अवधि तक दी जाएगी. यह राशि ट्यूशन फीस, किताबों, हॉस्टल शुल्क और अन्य शैक्षणिक जरूरतों पर खर्च की जा सकती है. अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं
Azim Premji Scholarship 2025 Online: अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 क्या है?
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्राओं को हर साल 30,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी. यह मदद तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स पूरा नहीं हो जाता है. छात्राएं इस राशि का इस्तेमाल केवल फीस चुकाने में ही नहीं, बल्कि अन्य जरूरी शैक्षणिक खर्च (जैसे किताबें खरीदने या हॉस्टल फीस भरने) के लिए भी कर सकती हैं.
Azim Premji Scholarship 2025 Eligibility Criteria: अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 पात्रता
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप केवल सरकारी स्कूलों से पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए है. इसके अलावा, यह योजना देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी. इनमें झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.
Azim Premji Scholarship 2025 Apply Online: अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की इच्छुक छात्राएं नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना फॉर्म भर सकती हैं-
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर विजिट करें. होमपेज पर Azim Premji Scholarship 2025 लिंक पर क्लिक करें. अब आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी भरें. आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पिछले क्लास की मार्कशीट, कॉलेज/डिप्लोमा एडमिशन लेटर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (Azim Premji Scholarship 2025 Documents Required). आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.कितनी छात्राओं को मिलेगा लाभ?
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन हर साल करीब 2.50 लाख छात्राओं को इस स्कॉलरशिप के जरिए सपोर्ट करता है. यह संख्या बताती है कि योजना का दायरा कितना बड़ा है और कितनी बेटियों को इससे फायदा मिल रहा है. अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप 2025 केवल आर्थिक मदद का जरिया नहीं है, बल्कि यह बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक अहम कदम है. समय पर आवेदन करके छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
September 29, 2025, 15:16 IST

1 month ago
