Last Updated:July 25, 2025, 15:39 IST
Bihar Chunav Fake Currency: दिल्ली पुलिस ने सीवान से जुड़े नकली करेंसी और हथियार नेटवर्क का खुलासा किया है. मास्टरमाइंड शमशु बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में घूमता था. चुनावी कनेक्शन की भी जांच हो रही है.

हाइलाइट्स
शमशु की स्कॉर्पियो थी बुलेटप्रूफ, दिल्ली-सीवान तक था नेटवर्क.4.10 लाख नकली नोट, 10 पिस्टल और 68 कारतूस जब्त.बिहार चुनाव में करेंसी इस्तेमाल होने के शक की जांच.Bihar Chunav Fake Currency: बिहार में चुनावी बिगुल बजते ही एक बड़ा खुलासा सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फेक करेंसी और हथियारों के एक ऐसे खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इसकी जड़ें बिहार के सीवान जिले से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक फैली थीं. इस गैंग की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इसका लीडर ‘शमशु’ बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो में घूमता था ताकि पुलिस या किसी दुश्मन गैंग के हमले से बच सके.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई में 4 लाख 10 हजार रुपये की जाली इंडियन करेंसी, 10 पिस्टल और 68 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. साथ ही इस ऑपरेशन में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नकली नोटों की सप्लाई के साथ-साथ अवैध हथियारों की तस्करी में भी लिप्त थे.
शमशु को डर था कि या तो पुलिस मुठभेड़ में फंस सकता है या कोई दूसरा गैंग उसे निशाना बना सकता है. इसी डर की वजह से उसने पूरी योजना बनाई और अपने पूरे नेटवर्क को हाईटेक बना दिया.
महिला ट्रांसपोर्टर भी निकली शामिल
इस नेटवर्क में ‘मीरा’ नाम की एक महिला का नाम भी सामने आया है, जो मध्यप्रदेश से बतौर ट्रांसपोर्टर नकली करेंसी और हथियारों की डिलीवरी करती थी. मीरा पर किसी को शक न हो, इसके लिए वह एक आम ट्रक या पिकअप वैन ड्राइवर की तरह काम करती थी. उसकी मदद से इस गैंग ने कई बार पुलिस को चकमा दिया.
सीवान बना था नकली नोटों का हब
स्पेशल सेल को लंबे समय से इस बात की सूचना मिल रही थी कि बिहार के सीवान जिले से नकली नोटों की खेप दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भेजी जा रही है. जैसे ही इस चेन का पता चला, पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक कड़ियां जोड़ना शुरू किया और आखिरकार पूरे नेटवर्क को एक्सपोज कर दिया.
चुनावी कनेक्शन पर भी जांच
पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में इस नकली करेंसी का इस्तेमाल वोट खरीदने या चुनावी धांधली के लिए किया जा सकता था? अगर ऐसा पाया गया तो यह मामला सिर्फ फेक करेंसी या हथियारों का नहीं बल्कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता पर हमला माना जाएगा.
अब तक की सबसे हाईटेक फेक करेंसी गैंग?
इस केस की एक और खास बात यह है कि यह गैंग सिर्फ फेक करेंसी या हथियारों की सप्लाई नहीं कर रहा था बल्कि उसने खुद को बेहद ‘प्रोफेशनल’ तरीके से तैयार किया था. बुलेटप्रूफ गाड़ी, महिला डिलीवरी एजेंट, और पूरे देश में फैला हुआ नेटवर्क. इसे अब तक की सबसे हाईटेक फेक करेंसी गैंग माना जा रहा है.
क्या आगे और गिरफ्तारियां होंगी?
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह अभी शुरुआत भर है. नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है. खासतौर पर ‘मीरा’ और ‘शमशु’ की कॉल डिटेल्स से कई और खुलासे होने की संभावना है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें