बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर बनाने के लिए इस देश ने दिया न्‍यौता, जानें नाम

1 month ago

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स अक्षरधाम मंदिर में प्रतिनिधि मंडल के साथ.

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स अक्षरधाम मंदिर में प्रतिनिधि मंडल के साथ.

बीएपीएस के स्‍वामी तीर्थ स्‍वरूप दास जी ने बताया कि न्यूजीलैंड उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स और विदेश मामलों के मंत्री ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 15:27 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. हाल में दुबई में बने पहले हिन्‍दू मंदिर के बाद एक और देश ने अपने यहां अक्षरधाम मंदिर बनाने का न्‍यौता बीएपीएस को दिया है. बीएपीएस ने उनके इस आग्रह को स्‍वीकार किया है. न्‍यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री प्रतिनिधि मंडल समेत अक्षरधाम मंदिर गांधी नगर, गुजरात गए और मंदिर के दर्शन के बाद उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड में इस तरह के मंदिर के निर्माण की इच्‍छा जाहिर की.

बीएपीएस के स्‍वामी तीर्थ स्‍वरूप दास जी ने बताया कि न्यूजीलैंड उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स और विदेश मामलों के मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ का दौरा किया. पूज्य विश्वविहारीदास स्वामी, कोठारी स्वामी (प्रमुख) पूज्य महंत स्वामी महाराज ने मंदिर पहुंचने पर मयूर द्वार पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ भारत में उच्चायुक्त महामहिम डेविड पाइंस भी थे. स्वामीनारायण अक्षरधाम के वरिष्ठ स्वयंसेवक भी प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे.

मंदिर के वरिष्ठ स्वयंसेवक मनीष मिस्त्री ने उपप्रधान मंत्री को 23 एकड़ का फैले आध्यात्मिक स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन कराए. उन्‍होंने भ्रमण कर भगवान स्वामीनारायण (1781-1830), अवतारों, देवों और भारत के महान ऋषियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उप प्रधानमंत्री ने अभिषेक मंडपम नीलकंठ वर्णी महाराज की मूर्ति, भगवान स्वामीनारायण के किशोर-योगी रूप पर अभिषेक किया और विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की.

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस यात्रा से अभिभूत हूं और यहां दिए गए संदेशों से बहुत द्रवित हूं. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद और एक महीने पहले स्‍वामी जी द्वारा मेरे जन्मदिन की शुभकामनाओं दीं, इसकी सराहना करता हूं. न्यूजीलैंड में बीएपीएस द्वारा पारंपरिक मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा हूं. प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने आगंतुक पुस्तक में लिखा, “एक विशेष यात्रा और मार्गदर्शन के लिए ईमानदारी से प्रशंसा.

.

Tags: Gandhinagar News, Hindu Temple

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 15:22 IST

Read Full Article at Source