बिहार में शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब का समर्थन करेगी ओवैसी की पार्टी, लेकिन

1 month ago

 NW18

हीना शहाब तीन बार सीवान से किस्मत आजमा चुकी हैं. Image: NW18

Owaisi Party Support to Hena Sahab: बिहार में असदुद्दीन औवैसी की पार्टी हीना शहाब को सीवान में समर्थ करेगी. हालांकि यह ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 29, 2024, 05:27 ISTEditor picture

पटना. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गुरुवार को कहा कि वह बाहुबली नेता रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के प्रति पूरी सहानुभूति रखती है और अगर वह निर्दलीय या किसी अन्य समान विचाराधारा वाले दल के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो वह उनका समर्थन करेगी. बिहार में एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक और प्रदेश इकाई के प्रमुख अख्तरुल ईमान ने यहां यह घोषणा की. हिना शहाब ने पिछले कुछ लोकसभा चुनाव सीवान से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार के रूप में लड़े थे. उनके पति शहाबुद्दीन चार बार इस सीट से सांसद रहे थे. हालांकि राजनीतिक हल्को में इस बात की चर्चा है कि राजद इस बार हिना शहाब को टिकट न दे. हीना शहाब ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि या तो हम लड़ेंगे या बेटा लड़ेगा.

हमारी पूरी सहानुभूति हीना शहाब के साथ
अख्तरुल ईमान ने कहा, ‘‘हम दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हैं. अगर वह निर्दलीय या समान विचारधारा वाली पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चुनती हैं, तो एआईएमआईएम उन्हें पूरा समर्थन देगी और यहां तक कि उनके प्रचार अभियान में भी मदद करेगी.’’यह पूछे जाने पर कि क्या एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी हिना शहाब के लिए प्रचार करने के लिए बिहार आएंगे, तो ईमान ने कहा, ‘‘हम उनके बारे में नहीं कह सकते क्योंकि उनकी कई व्यस्तताएं हैं. लेकिन मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारी पार्टी क्या करना चाहती है.’’

बिहार की 15 सीटों पर लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
ईमान ने यह भी कहा कि एआईएमआईएम ने अब राज्य में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जबकि उन्होंने हाल ही में बिहार में अपनी पार्टी के 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने मधुबनी से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. अगर हम ऐसा करने का फैसला करते हैं तो हम इस संबंध में घोषणा करेंगे.” ईमान बिहार की एकमात्र मुस्लिम बहुल सीट किशनगंज से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे, जहां उन्हें पिछले आम चुनाव में लगभग तीन लाख वोट मिले थे. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब 2009 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ीं लेकिन हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2014 और 2019 में भी हिना को हार मिली. (इनपुट-भाषा)

.

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 05:24 IST

Read Full Article at Source