बिहार के इस जिले में बना 'दशरथ देश', विदेशियों ने झोपड़ियों को बना दिया 'महल'

4 weeks ago

00

बिहार के इस जिले में बना नया 'दशरथ देश', विदेशियों ने झोपड़ियों को बना दिया 'महल', सिलौंजा गांव की खास तस्वीर

यह कॉलोनी किसी वीआईपी कॉलोनी से कम नहीं दिखती है. हालांकि, फिलहाल अभी 40 लोगों का घर बनाकर दिया गया है. चैरिटी की ओर से कहा गया है कि अन्य महादलित परिवार भी अगर परवाना रसीद ले आएं इनको भी इसी तरह के घर बनाकर दे देंगे. वहीं, महादलित परिवार बसंत माझी बताते हैं कि आज हमारा घास फूस का झोपड़ी महल के रूप में दिखता है.

MORE
GALLERIES

Read Full Article at Source