बांग्लादेश से आए लोगों से असम भरा पड़ा है, सरमा किस तरफ कर रहे इशारा?

1 hour ago

Last Updated:December 22, 2025, 16:18 IST

बांग्लादेश से आए लोगों से असम भरा पड़ा है, सरमा किस तरफ कर रहे इशारा?असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. (फाइल फोटो)

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति की नई लहर को देखते हुए राज्य हाई अलर्ट पर है. सरमा ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेश की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने देखा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है. बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के लोग पूर्वोत्तर भारत को अपने देश में मिलाने की बात कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि बांग्लादेश से लोग समय-समय पर असम में घुसे हैं और राज्य ऐसे लोगों से भरा पड़ा है. सरमा ने कहा, “हमें सतर्क रहना होगा और उस देश की घटनाओं पर नजर रखनी होगी.” उन्होंने पिछले हफ्ते दावा किया था कि बांग्लादेशी तत्व बार-बार कह रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत को बांग्लादेश में मिला देना चाहिए, जो गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक है और भारत इस पर चुप नहीं रहेगा.

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था, “भारत बहुत बड़ा देश है, परमाणु शक्ति संपन्न है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. बांग्लादेश ऐसा सोच भी कैसे सकता है.” बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को हटाने वाले प्रदर्शनों का मुख्य चेहरा रहे छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद वहां अशांति की स्थिति है. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि असम के कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध आवाजाही और संभावित कानून-व्यवस्था के खतरे को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

December 22, 2025, 16:18 IST

homenation

बांग्लादेश से आए लोगों से असम भरा पड़ा है, सरमा किस तरफ कर रहे इशारा?

Read Full Article at Source