बांग्‍लादेश बॉर्डर पर पहुंचे 8 ट्रक, देखते ही लोग बेकाबू, करने लगे एक ही बात

2 hours ago

Last Updated:December 29, 2025, 11:39 IST

India-Bangladesh Border News: बांग्‍लादेश में इस समय उथल-पुथल मचा हुआ है. अराजक तत्‍व खुलेआम हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हिन्‍दुओं पर जुल्‍म ढाए जा रहे हैं. अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के युवकों की मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. इसका असर अब भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर भी दिखने लगा है.

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर पहुंचे 8 ट्रक, देखते ही लोग बेकाबू, करने लगे एक ही बातIndia-Bangladesh Border News: बांग्‍लादेश की सीमा पर तनाव बढ़ गया है. बांग्‍लादेश विरोधी भावनाएं बढ़ने लगी हैं. (फाइल फोटो/PTI)

India-Bangladesh Border News: बांग्‍लादेश में शेख हसीना की अगुआई वाली लोकतांत्रिक सरकार को सत्‍ता से बेदखल करने के बाद पड़ोसी मुल्‍क में कट्टरपंथियों को अपना एजेंडा चलाने का मौका मिल गया है. मोहम्‍मद यूनुस की अंतरिम सरकार भारत के दुश्‍मनों से गलबहियां करने से बाज नहीं आ रही है. यूनुस खुद अपनी चीन यात्रा के दौरान भारत की सेवन सिस्‍टर्स (पूर्वोत्‍तर के 7 राज्‍य) का उल्‍लेख किया था. इसके अलावा पाकिस्‍तानी सेना और खुफिया एजेंसी के टॉप कमांडर्स का ढाका आना-जाना बढ़ गया है. यूनुस के इस कदम से भारत और बांग्‍लादेश के मधुर संबंधों में कटुता घुल गई है. अब इसका असर स्‍पष्‍ट तौर पर दिखने लगा है. बांग्‍लादेश से लगते बॉर्डर पर भारतीयों का गुस्‍सा साफतौर पर देखा जाने लगा है. त्रिपुरा के हिंदुओं ने सीमा पर बांग्लादेशी गैस ट्रकों को रोक दिया. उन्‍होंने ‘वापस जाओ-वापस जाओ’ के नारे भी लगाने शुरू कर दिए. लोगों ने कहा ये हमारे निर्यात पर निर्भर हैं, फिर भी हमें धमकाने की हिम्मत करते हैं.

त्रिपुरा के जिरानिया उपखंड में स्थानीय लोगों ने बांग्लादेश से आ रहे 8 गैस टैंकर्स को रोक लिया, जिससे क्षेत्र में घंटों तनाव रहा. उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिन्‍दुओं) पर हमलों और भारत विरोधी बयानों का हवाला देते हुए वाहनों के प्रवेश का विरोध किया. उनका आरोप था कि ये ट्रक रूसी मूल की गैस ले जा रहे थे. प्रशासन ने वार्ता के बाद सड़क खाली कराई और ट्रकों को रवाना किया. प्रदर्शनकारियों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है. यह घटना त्रिपुरा के बोधजंगनगर की है. बांग्लादेश से आ रहे बुलेट टैंकरों को विरोध का सामना करना पड़ा. तिरंगा लिए लोगों के एक समूह ने बोधजंगनगर में बांग्लादेश से आए कई बुलेट टैंकरों के प्रवेश का विरोध किया. उन्होंने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सड़क जाम कर दी.

‘बांग्‍लादेशी वापस जाओ’ के नारे

भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच बॉर्डर पर भी टेंशन है. ‘त्रिपुरा टाइम्‍स’ की रिपोर्ट के अनुसार, बोधजंगनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भगबन चौधरी गंगलोंग क्षेत्र के पास स्थानीय ग्रामीणों ने ‘बांग्लादेशी वापस जाओ’ के नारे लगाए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के अनुसार, टैंकर रूस से बांग्लादेश होते हुए भारत के लिए गैस ले जा रहे थे और बोधजंगनगर स्थित IOCL बॉटलिंग प्लांट की ओर बढ़ रहे थे. स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर जमा होने और नारे लगाने तथा टैंकरों की आवाजाही पर सवाल उठाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रण में लाने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौके पर पहुंचे.

बांग्‍लादेश में रजिस्‍टर्ड ट्रक

एक ड्राइवर ने पुष्टि की कि टैंकर बांग्लादेश के पंजीकरण नंबरों के साथ चल रहे थे और सभी ड्राइवर पड़ोसी देश के थे. बोधजंगनगर के प्रभारी अधिकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री ने मौके पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि सोमवार को एसडीएम के कक्ष में एक बैठक बुलाई जाएगी और इस मामले पर चर्चा की जाएगी. कार्यपालक ने पुष्टि की कि टैंकर पहले ही बॉटलिंग प्लांट में प्रवेश कर चुके हैं और माल उतारने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं, और उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

Agartala,West Tripura,Tripura

First Published :

December 29, 2025, 11:37 IST

homenation

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर पहुंचे 8 ट्रक, देखते ही लोग बेकाबू, करने लगे एक ही बात

Read Full Article at Source