Last Updated:December 23, 2025, 20:09 IST

भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की कार्यशैली के बीच भारत ने एक हफ्ते में दूसरी बार बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब किया है. यह सख्त कदम बांग्लादेश में भारतीय राजनयिक मिशनों की सुरक्षा पर मंडराते खतरों और हालिया हमलों के विरोध में उठाया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि यह कार्रवाई बांग्लादेश द्वारा भारतीय उच्चायुक्त को तलब किए जाने के महज कुछ घंटों बाद हुई है. भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपने मिशनों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.
First Published :
December 23, 2025, 20:09 IST

1 hour ago
