Last Updated:November 10, 2025, 16:25 IST
Su-30MKI के छोटे Canards उसे Supermaneuverable बनाते हैं, जिससे वह Cobra और Kulbit जैसे Maneuver कर पाता है और हवा में अजेय रहता है.

जब आसमान में भारतीय वायुसेना का Su-30MKI उड़ान भरता है, तो उसकी गरज से धरती तक हिल जाती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस शक्तिशाली फाइटर जेट की उड़ान का सबसे बड़ा रहस्य उसके वो छोटे-छोटे “Canards” हैं — जो उसके कॉकपिट के ठीक साइड लगे होते हैं. ये छोटे पंख देखने में मामूली लगते हैं, लेकिन इनका काम इतना बड़ा है कि इन्हीं की वजह से Su-30MKI हवा में वह करतब दिखा सकता है जो दुनिया के बहुत कम लड़ाकू विमान कर पाते हैं.
क्या होते हैं Canards?
Canard दरअसल एक छोटा सहायक पंख होता है, जो विमान के मुख्य पंखों से आगे लगाया जाता है. इसका मुख्य काम है विमान की स्थिरता (stability) और नियंत्रण (control) को बढ़ाना. जहाँ बाकी फाइटर जेट अपने पीछे के फ्लैप्स और रडर से मुड़ते या ऊपर-नीचे जाते हैं, वहीं Canards उड़ान के दौरान हवा के दबाव को संतुलित रखते हैं और विमान को ज़रूरत के हिसाब से तेज़ी से मोड़ने या झुकाने में मदद करते हैं.
Su-30MKI के Canards को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वे विमान की लिफ्ट यानी उठान बढ़ाते हैं और ड्रैग यानी हवा के रुकावट को घटाते हैं. यानी, विमान न केवल तेज़ उड़ता है बल्कि ऊँचाई पर भी बेहद स्थिर रहता है — चाहे वो हवा में 9G टर्न ले या रडार से बचने के लिए अचानक नीचे झुक जाए.
Su-30MKI को हवा में अजेय बनाने वाली तकनीक
Su-30MKI दुनिया के कुछ चुनिंदा लड़ाकू विमानों में से एक है जिसमें Thrust Vector Control और Canards दोनों लगे हैं. यह संयोजन इसे “Supermaneuverable” बनाता है — यानी यह हवा में लगभग किसी भी दिशा में मुड़ सकता है, पलट सकता है या ठहर सकता है. इस क्षमता को “Cobra Maneuver” और “Kulbit” जैसे हवाई करतबों में देखा जा सकता है, जिनसे दुश्मन पायलट अक्सर चौंक जाते हैं.
Canards इन करतबों के दौरान विमान को गिरने या असंतुलित होने से बचाते हैं. जब Su-30MKI हवा में लगभग 90 डिग्री झुकता है या एकदम धीमी गति से घूमता है, तो यही छोटे पंख विमान को “control loss” से बचाते हैं. यानी, एक पल की चूक भी जो दूसरे विमानों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, Su-30MKI के लिए कोई खतरा नहीं बनती.
Su-30MKI के Canards न सिर्फ उड़ान के समय संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि मिसाइल फायरिंग के दौरान भी विमान को स्थिर रखने में मदद करते हैं. जब पायलट हवा में एक साथ कई लक्ष्य पर वार करता है, तो ये छोटे पंख सुनिश्चित करते हैं कि विमान अपने कोर्स से ज़रा भी न डगमगाए.
Canards ही क्यों हैं “गेम चेंजर”
दुनिया के कई आधुनिक फाइटर जेट जैसे Eurofighter Typhoon, Dassault Rafale और Gripen भी Canard डिज़ाइन अपनाते हैं. लेकिन Su-30MKI में इनका संयोजन उसके twin-engine thrust vectoring के साथ इसे “Air Dominance Fighter” बनाता है — जो न केवल हवा में दुश्मन का पीछा कर सकता है बल्कि ज़मीन पर भी घातक प्रहार कर सकता है. Canards Su-30MKI को ऊँचाई पर स्थिरता, तेज़ टर्निंग रेट, और उत्तम नियंत्रण प्रदान करते हैं — और यही वो कारण है कि यह विमान किसी भी हवाई युद्ध में दुश्मन पर भारी पड़ता है.
छोटे दिखने वाले ये Canards असल में Su-30MKI की जान हैं. ये उसे न केवल “Supermaneuverable” बनाते हैं, बल्कि हर मिशन में आत्मविश्वास और सुरक्षा का कवच भी देते हैं. भारत के इस आकाश-नायक की सफलता में जहाँ उसके पायलटों की वीरता और प्रशिक्षण की भूमिका है, वहीं इन छोटे पंखों की इंजीनियरिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.
इसलिए अगली बार जब आप Su-30MKI को उड़ान भरते देखें — याद रखिए, उसकी पूरी ताकत सिर्फ इंजन या मिसाइलों में नहीं, बल्कि उन छोटे लेकिन कमाल के Canards में भी छिपी है जो उसे आसमान का बादशाह बनाते हैं.
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 10, 2025, 16:25 IST

2 hours ago
