Last Updated:April 15, 2025, 12:42 IST
Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की राजनीति में तेजस्वी यादव ने सीएम फेस पर अपना स्टैंड बदला है. उन्होंने कांग्रेस के साथ सकारात्मक चर्चा की और 17 तारीख को पटना में बैठक करेंगे.

Bihar
हाइलाइट्स
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम फेस पर बदला स्टैंड.पटना में 17 तारीख को महागठबंधन की बैठक होगी.तेजस्वी ने बिहार को आगे ले जाने का संकल्प जताया.नई दिल्ली. बड़ी खबर सियासी गलियारे से आ रही है जो महागठबंधन की राजनीति के पेंच से जुड़ी हुई है. बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक कांग्रेस और आरजेडी के बीच तल्खी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव के तेवर अब ढीले पड़ गए हैं. जानकारी के अनुसार अब उन्होंने सीएम फेस पर अपना स्टैंड बदल लिया है. बता दें कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के साथ बैठक पर कहा, हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है। इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं…”
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
April 15, 2025, 12:40 IST