Last Updated:September 29, 2025, 14:12 IST
Panipat School News: सृजन पब्लिक स्कूल पानीपत में बच्चों के साथ बर्बरता के दो वीडियो वायरल हुए, प्रिंसिपल रीना और ड्राइवर अजय गिरफ्तार, स्कूल बंद, शिक्षा मंत्री महिपाल डांढा ने सख्त चेतावनी दी.
मैडम ने बच्चे को प्रताड़ित किया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक निजी स्कूल में बच्चों का सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना पेश आई. जटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में जहां दूसरी कक्षा के एक मासूम छात्र को होमवर्क न करने पर रस्सी से खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा गया. वहीं दूसरे वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल छोटे बच्चों को अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से थप्पड़ मारती नजर आ रही है.
स्कूल परिसर के भीतर हुई इस अमानवीय घटना ने बाल सुरक्षा कानूनों और शिक्षा संस्थानों की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. उधर, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और स्कूल प्रिंसिपल रीना को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि परिवार की तरफ से दो दिन पहले शिकायत मिली थी, जिसमें बच्चों के साथ मारपीट के आरोप लगाए गए थे. डीएसपी के ने बताया कि अब स्कूल प्रिंसिपल और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षा मंत्री महिपाल डांढा का कहना है कि स्कूल को तुरंत प्रभाव से नोटिस देकर बंद करवा दिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा मंत्री ने अन्य स्कूलों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कोई भी स्कूल बच्चों के साथ मारपीट ना करें अगर ऐसा करता पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई.
उधर, घटनाक्रम के बाद बच्चों के अभिभावक मॉडल टाउन थाना में भी पहुंचे और उन्होंने खूब हंगामा किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की कार्रवाई की मांग की, उन्होंने कहा कि सारी गलती स्कूल प्रबंधन की है और ड्राइवर को फंसाया जा रहा. इस मामले में ड्राइवर अजय को भी अरेस्ट किया गया है.
कैसे हुआ था खुलासा
इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो से हुआ. चालक ने बच्चे को उल्टा लटकाने के बाद वीडियो बनाया और फिर इंस्टाग्राम पर डाल दिया था और यह वीडियो परिजनों के पास पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
September 29, 2025, 14:12 IST

1 month ago
