Last Updated:December 21, 2025, 03:31 IST
ओमान के सुलतान हैसम बिन तारिक ने पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' सम्मान से नवाजा.पुणे. विदेश मंत्री जयशंकर ने शनिवार को भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का जिक्र करते हुए खाड़ी क्षेत्र, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य एशिया के बारे में बात की. उन्होंने ओमान के भारत के पश्चिमी तट के साथ लंबे समय से चले आ रहे समुद्री संबंधों का भी उल्लेख किया और कहा कि ऐतिहासिक रुकावटों ने उन क्षेत्रों को दूर कर दिया है जो कभी एक-दूसरे से बहुत करीब से जुड़े हुए थे. वह पुणे बुक फेस्टिवल के एक ईवेंट में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, “इस हफ़्ते, मैं गल्फ़ में था. गल्फ़ का इतिहास भारत के इतिहास से बहुत, बहुत करीब है. जब प्रधानमंत्री वहां गए थे, मैं ओमान की बात कर रहा हूं. ओमान एक बड़ा ट्रेडिंग किंगडम हुआ करता था. वहां से लोग समुद्री रास्ते से महाराष्ट्र और गुजरात के तटों तक यात्रा करते थे. वे हर दिन नाव से आते-जाते थे. बंटवारे की वजह से, किसी तरह कोई हमारे बीच में आ गया.”
जयशंकर ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा, “आप जानते हैं कि कौन बीच में आया. उसके बाद वे हमसे दूर हो गए. वे कुछ इलाके और दूर चले गए. अब हमें उस पुराने रिश्ते और अहसास को फिर से बनाना है. चाहे वह गल्फ हो, साउथ-ईस्ट एशिया हो या सेंट्रल एशिया.”
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 21, 2025, 03:31 IST

1 hour ago
