बंगाल में बारिश का कहर, रेलवे यार्ड तक डूबे, स्‍कूल-कॉलेज बंद, IMD का अलर्ट

3 weeks ago

Last Updated:September 24, 2025, 05:48 IST

IMD Weather Today: दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया सिस्‍टम डेवलप होने की वजह से पूर्वी भारत में जोरदार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल और राजधानी कोलकाता के लिए ताजा अपडेट जारी किया है.

बंगाल में बारिश का कहर, रेलवे यार्ड तक डूबे, स्‍कूल-कॉलेज बंद, IMD का अलर्टIMD ने पश्चिम बंगाल और कोलकाता में 26 सितंबर 2025 तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. (पीटीआई/फाइल)

IMD Weather Today: मानसून की वापसी की प्रक्रिया भले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन पूर्वी भारत के कई राज्‍यों में अभी भी मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बरसात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सड़क से लेकर रेलवे यार्ड तक पानी में डूब चुके है. दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा हो गया है. मौसम वभिाग ने कई प्रभावित राज्‍यों के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक 26 सितंबर 2025 तक कोलकाता वासियों को भारी से बहुत भारी बारिश से छुटकारा मिलने वाला नहीं है. प्रकृति के प्रकोप और हालात को देखते हुए सरकार ने स्‍कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा की है. ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्‍यों में तेज बरिश की संभावना है. इसका असर बिहार और झारखंड जैसे प्रदेशों पर भी पड़ने की संभावना है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 24, 2025, 05:48 IST

homenation

बंगाल में बारिश का कहर, रेलवे यार्ड तक डूबे, स्‍कूल-कॉलेज बंद, IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source