बंगाल में 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर, ममता पर लगाया बड़ा आरोप

2 hours ago

Last Updated:December 27, 2025, 23:01 IST

बंगाल में 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर, ममता पर लगाया बड़ा आरोपहुमायूं कबीर को ममता बनर्जी ने टीएमसी से निकाल दिया है. (फाइल फोटो)

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड नेता और भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को कहा कि उनकी नवगठित जनता उन्नयन पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का मुख्य लक्ष्य भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है.

हुमायूं कबीर ने बताया कि वे चुनावी गठबंधन के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से बातचीत के इच्छुक हैं. हालांकि, आईएसएफ की ओर से अब तक किसी तरह के गठबंधन पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कबीर ने कहा कि यदि एआईएमआईएम गठबंधन में शामिल होना चाहती है तो उसका स्वागत है.

इससे पहले हुमायूं कबीर ने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उनका लक्ष्य कम से कम 90 सीटें जीतने का था. लेकिन अब उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 182 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उनका दावा है कि वे अगले साल बनने वाली सरकार में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

शनिवार को मीडिया से बातचीत में हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “जो लोग मुझे गद्दार कह रहे हैं, वही लोग मुस्लिम समाज को हर कदम पर धोखा देते आए हैं. वक्फ एक्ट के मुद्दे पर भी समुदाय को गुमराह किया गया. कहा गया कि इसे अकेले संभाल लेंगे, लेकिन हकीकत में लोगों को ठगा गया.”

अपनी चुनावी रणनीति को लेकर कबीर ने कहा, “182 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद जो नतीजे आएंगे, वे चमत्कारी होंगे. ऐसा परिणाम होगा, जो बंगाल के बड़े-बड़े अनुभवी नेता भी नहीं कर पाए.” हालांकि, उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है. हुमायूं कबीर ने कहा कि वे 31 दिसंबर तक गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत का इंतजार करेंगे, उसके बाद पूरी तस्वीर साफ की जाएगी. कबीर ने यह भी बताया कि वे रोजाना तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे और समय बचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस या माकपा से कोई चिंता नहीं है.

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हुमायूं कबीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी पार्टी बना सकता है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. फैसला जनता करती है, और जनता समझदार है. उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में कबीर भाजपा में शामिल हुए थे और अब धार्मिक मुद्दों को राजनीति से दूर रखना चाहिए.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

December 27, 2025, 23:01 IST

homenation

बंगाल में 182 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर, ममता पर लगाया बड़ा आरोप

Read Full Article at Source