बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, 120 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

17 hours ago

Last Updated:January 04, 2026, 13:57 IST

IMD Rainfall Alert: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. शीतलहर, कोहरा और पहाड़ों पर बर्फबारी से गलन वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने रविवार को और भी ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की थी. अब, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 9 जनवरी तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि सभी को सावधान रहने की जरूरत है.

बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, 120 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट120 घंटे तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी. (फाइल फोटो)

IMD Heavy Rainfall Alert till 9 January: मौसम लगातार करवट बदल रहा है. थोड़ी-सी असावधानी से ठंड लगने की संभावना बढ़ जाती है. उत्तर भारत में प्रचंड ठंड से लोगों की हालत खराब है. ऊपर से कोहरा और शीतलहर की स्थिति से लोग बेदम हो चुके हैं. अब मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों यानी कि 120 घंटों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश की स्थिति बन रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु पारा गिरा है. लोकल मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु और कराईकल क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. रविवार सुबह 8.30 बजे तक इकट्ठा किए गए डेटा से पता चला कि तिरुनेलवेली जिले के नालुमुक्कू में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा थी. अब, दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश की संभावना बढ़ गई है.

क्या है वजह?

मौसम वैज्ञानिकों ने इस बारिश का कारण आसपास के समुद्रों पर मौजूद मौजूदा वायुमंडलीय सिस्टम को बताया. फिलहाल, दक्षिण केरल तट के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर एक निचले स्तर का वायुमंडलीय ट्रफ बना हुआ है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी क्षेत्रों में ऊपरी हवा में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. इनकी वजह से आने वाले दिनों में तमिलनाडु के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है. पुडुचेरी और कराईकल में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. बारिश के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है.

भारी बारिश की वजह काफी नुकसान हुआ

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 जनवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. पहले कई जिलों में चक्रवाती सिस्टम और उत्तर-पूर्वी मॉनसून की वजह से भारी बारिश हुई थी, जिससे शहरी इलाकों में जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़ और डेल्टा और दक्षिणी जिलों के कुछ हिस्सों में फसलों को नुकसान हुआ था.

बारिश की वजह अलर्ट

चेन्नई, तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जैसे शहरों में तेज बारिश के दौरान ट्रैफिक जाम और ड्रेनेज ओवरफ्लो हुआ, जबकि अंदरूनी इलाकों के किसानों ने बेमौसम बारिश के कारण नुकसान की सूचना दी. मछुआरों को भी बारिश के दौरान समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि मौसम की हलचल के आधार पर समुद्र की स्थिति बदल सकती है. (IANS से इनपुट)

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

First Published :

January 04, 2026, 13:57 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर, 120 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source