Last Updated:January 05, 2026, 22:37 IST
Ricky Ponting advice to Suryakumar Yadav: महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनकी बल्लेबाजी को लेकर अहम सलाह दी है. पोंटिंग ने कहा कि वह वह रन बनाने पर ध्यान दें, आउट होने के बारे में न सोचें. बता दें कि सूर्या पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए बड़ी टेंशन है.
सूर्यकुमार यादव को रिकी पोंटिंग से मिली सलाह.नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग सूर्यकुमार यादव के पिछले 18 महीने के खराब प्रदर्शन से हैरान हैं और उन्होंने भारतीय टी20 टीम के कप्तान को सलाह दी है कि वह आउट होने की चिंता छोड़कर सिर्फ रन बनाने पर ध्यान दें. बता दें कि सूर्यकुमार कुछ समय पहले तक टी20 में टॉप रैंकिंग पर थे, लेकिन 2025 में बहुत खराब फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 21 मैचों में सिर्फ 218 रन बनाए हैं, औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 रहा है. यह प्रदर्शन अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए चिंता का कारण है.
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा कि सूर्यकुमार की हालिया फॉर्म उनके लिए भी हैरान करने वाली है. वह लंबे समय से भारत के लिए टी20 में अहम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन अभी लय में नहीं हैं. पोंटिंग ने कहा, ‘सूर्यकुमार छह, आठ या दस गेंद खेलने के बाद अपना बेस्ट खेल दिखाते हैं. वह खुद पर भरोसा रखते हैं और अपने शॉट्स खेलने पर ध्यान देते हैं.’ पोंटिंग ने कहा कि वह सूर्यकुमार को यही सलाह देंगे, ‘रन बनाने पर ध्यान दो, आउट होने के बारे में मत सोचो. खुद पर भरोसा रखो, टी20 में तुम किसी से कम नहीं हो. एक बार फिर सबको यह साबित कर दो.’
सूर्यकुमार यादव को रिकी पोंटिंग से मिली सलाह.
शुभमन गिल को बाहर करने पर क्या कहा?
पोंटिंग ने शुभमन गिल को टीम से बाहर किए जाने पर भी हैरानी जताई, जो पिछली सीरीज तक उप-कप्तान थे. उन्होंने कहा कि गिल का टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन यह दिखाता है कि भारतीय टीम में कितनी गहराई और विकल्प हैं. पोंटिंग ने उपकप्तान अक्षर पटेल की भी तारीफ की और उन्हें टीम के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी बताया. भारत और श्रीलंका में होने वाला यह वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा.
अक्षर पटेल पर पोंटिंग की राय
भारत ने अक्षर पटेल को टीम का नया उपकप्तान बनाया है. रिकी पोंटिंग का मानना है कि अक्षर की ऑलराउंड काबिलियत उन्हें टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी बनाती है, खासकर जब भारत लगातार दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. पोंटिंग ने कहा, ‘दरअसल, अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. है ना?’ उन्होंने आगे कहा, ‘पिछली कुछ सीरीज में वह कई बार टीम के लिए ‘पिंच हिटर’ की भूमिका में उतरे हैं. कभी उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जब भी टीम को लेफ्ट-राइट बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन चाहिए होता है, तो वही खिलाड़ी होते हैं जिन्हें भेजा जाता है. इसके अलावा वह अपनी लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी में भी हमेशा काफी स्थिर और भरोसेमंद रहे हैं.’
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 22:37 IST

1 day ago
