फास्ट फूड चेन का मैनेजर मगर काम ISI के लिए... दिल्ली का फैज कैसे बना गद्दार?

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 10:15 IST

4 Terrorist Arrested By Gujarat ATS: दिल्ली के मोहम्मद फैज ने AQIS के आतंकी मॉड्यूल का नेतृत्व किया, जिसमें नोएडा के जीशान अली समेत चार संदिग्ध शामिल थे. फैज ने पाकिस्तानी सेना और ISI के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर...और पढ़ें

फास्ट फूड चेन का मैनेजर मगर काम ISI के लिए... दिल्ली का फैज कैसे बना गद्दार?गुजरात ATS ने इन चारों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

हाइलाइट्स

मोहम्मद फैज ने AQIS आतंकी मॉड्यूल का नेतृत्व किया.फैज ने पाकिस्तानी सेना और ISI के साथ साजिश रची.गुजरात एटीएस ने चार को हिरासत में लिया.

4 Terrorist Arrested By Gujarat ATS: गुजरात एटीएस (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) ने हाल ही में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसमें दिल्ली के एक फास्ट फूड चेन में मैनेजर मोहम्मद फैज की कथित रूप से मुख्य भूमिका सामने आई है. यह मॉड्यूल अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) से संचालित था और पाकिस्तानी सेना और ISI के इशारे पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ साजिश रच रहा था. इस खुलासे ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि एक पढ़ा-लिखा युवक जो सामान्य जीवन जी रहा था, आखिर कैसे एक गद्दार बन गया.

ऑपरेशन सिंदूर और साजिश का खुलासा

गुजरात एटीएस के सूत्रों के अनुसार मोहम्मद फैज ने AQIS के इस मॉड्यूल का नेतृत्व किया, जिसमें नोएडा के जीशान अली समेत चार संदिग्ध शामिल थे. यह मॉड्यूल ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत में एक विशेष समुदाय को रेडिकलाइज करने और उन्हें पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा करने की कोशिश कर रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन बूनियां अल मार्सूस को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ माहौल बनाया जा रहा था.

फैज और उसके साथियों ने पाकिस्तानी सेना व ISI अधिकारियों के साथ कई बार संपर्क साधा और दो सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए गोपनीय जानकारी साझा की. इन्हीं अकाउंट्स के माध्यम से उन्हें साजिश के निर्देश मिल रहे थे. ब्रेनवॉश और युवाओं को कट्टर बनाने के लिए मोहम्मद फैज ने ओसामा बिन लादेन और मौलाना असीम उमर (सना उल हक) के जेहादी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर ब्रेनवॉश करने का काम किया.

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाकर उसने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ साजिश को अंजाम दिया. फैज ने नोएडा के जीशान अली, अहमदाबाद के फर्दीन शेख और मोदासा के सैफुल्लाह कुरैशी को साथ जोड़ा और इस मॉड्यूल को तैयार किया. जीशान मेरठ के ललियाना गांव का रहने वाला है. वह नोएडा के सेक्टर 63 में एक मोबाइल दुकान सैनिक कम्युनिकेशन में पिछले एक महीने से काम कर रहा था. दुकान के मालिक ने बताया कि वह सिर्फ दुकान पर बैठता था और मोबाइल देखता था, लेकिन एटीएस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है.

नोएडा में देश विरोधी गतिविधियां

जीशान अली सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का काम करता था, जिसमें देश विरोधी और भड़काऊ सामग्री शामिल थी.यूपी एटीएस की मदद से गुजरात एटीएस ने जीशान को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य दो फर्दीन और सैफुल्लाह गुजरात में सिलाई का काम करते थे. इन सभी के पास से जेहादी साहित्य, एक तलवार और ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं.

मोहम्मद फैज है सरगना

मोहम्मद फैज दिल्ली में एक प्रतिष्ठित फास्ट फूड चेन में मैनेजर के तौर पर काम करता था. वह बेहद पढ़ा-लिखा है. बाहरी तौर पर सामान्य जीवन जीने वाला यह युवक अंदर से आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त था. एजेंसियों का मानना है कि उसने अपनी नौकरी का फायदा उठाकर पैसा जुटाया और सोशल मीडिया के जरिए जेहाद की तालीम दी.

गुजरात एटीएस ने चारों संदिग्धों को 14 दिन की हिरासत में लिया है और उन पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

फास्ट फूड चेन का मैनेजर मगर काम ISI के लिए... दिल्ली का फैज कैसे बना गद्दार?

Read Full Article at Source