Last Updated:November 20, 2025, 09:55 IST
Supreme Court News: प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद भारत के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों में आए दिन सामने आते रहते हैं. जिन्होंने वसीयतनामा बनवा लिया उनके लिए तो ठीक है, पर जिनके पूर्वजों ने ऐसा नहीं किया, उस परिवार में संपत्ति बंटवारे का विवाद इतना बढ़ जाता है कि आखिरकार कोर्ट का रुख करना पड़ता है.
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को अपने खून-पसीने की कमाई से अर्जित संपत्ति की रक्षा के लिए खुद का वसीयतनामा बनवाने की सलाह दी है. Supreme Court News: आज के दिन महिलाएं किसी भी तरह से पुरुषों से कम नहीं हैं. वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही हैं. महिलाएं अपने दम पर प्रॉपर्टी भी अर्जित कर रही हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि सेल्फ डिपेंडेंट महिलाएं अपनी संपत्ति की रक्षा किस तरह से करें? खासकर उन परिस्थितियों में हालात और भी जटिल हो जाते हैं, जब किसी विवाहित महिला की मौत हो जाती है और उनकी कोई संतान भी नहीं होती हैं. ऐसे में उस महिला का पति उनकी संपत्ति का स्वाभाविक उत्तराधिकारी बन जाता है. फिर चाहे महिला को माता-पिता की ओर से प्रॉपर्टी मिली हो या उन्होंने अपनी मेहनत से इसे अर्जित किया हो. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के विवाद से बचने के लिए आसान और सरल कानूनी तरीका अपनाने की सलाह दी है. सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को भी अपना वसीयतनामा बनाने की सलाह दी है, ताकि वे अपनी संपत्ति के बारे में खुद फैसला ले सकें. फिर चाहे उनकी खुद की कमाई प्रॉपर्टी हो या माता-पिता से मिली संपत्ति हो.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2025, 09:55 IST

2 hours ago
