Last Updated:November 20, 2025, 10:32 IST
Faridabad Terror Module: दिल्ली में लाल किला हमले की जाँच अब गुरुग्राम तक पहुंच गई हैं. बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर शाम सोहना रायपुर स्थित शाही जामा मस्जिद में पहुँचकर दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के बाद अब जांच लगातार जारी है.
सोहना रायपुर स्थित शाही जामा मस्जिद में पहुँचकर दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. गुरुग्राम. हरियाणा के फरीदाबाद में 3 हजार किलो विस्फोटक मिलने के बाद दिल्ली के लाल किले के पास धमाका हुआ था. इस आतंकी हमले की जाँच अब हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र तक पहुँच गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर शाम सोहना रायपुर स्थित शाही जामा मस्जिद में पहुँचकर दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इनमें मस्जिद के मौलाना तैयब हुसैन तथा उर्दू शिक्षक फ़रहान शामिल हैं. दोनों नूंह ज़िले के घासेड़ा गाँव के निवासी बताए जाते हैं.
सूत्रों ने बताया कि हमले से पूर्व मुख्य संदिग्ध डॉक्टर उमर नूंह की हिदायत कॉलोनी में रहने लगा था. इसी दौरान वह सोहना रायपुर की उक्त मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आया था. जाँच एजेंसियाँ यह पता लगाने में जुटी हैं कि डॉक्टर उमर की मौलाना तैयब हुसैन या फ़रहान से कोई मुलाक़ात अथवा बातचीत हुई थी या नहीं. क्राइम ब्रांच यह भी जाँच कर रही है कि डॉक्टर उमर और फ़रहान के बीच कोई संपर्क या पूर्व परिचय था या नहीं तथा इन दोनों के बीच कितनी बार बातचीत हुई. इसी कड़ी को स्पष्ट करने के लिए दोनों व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, परंतु सूत्रों का कहना है कि जाँच टीमें हमले की हर संभावित कड़ी की गहनता से जाँच कर रही हैं.
कहां कहां हो रही जांच
दिल्ली बम धमाके के मामले की जांच हरियाणा के फरीदाबादा, नूंह और गुरुग्राम तक पहुंची है. इसके अलावा, कश्मीर के अनंतनाग, यूपी के लखनऊ से भी तार जुड़े हैं. इस मामले में फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों का सबसे अहम किरदार है. डॉक्टर मुजम्मिल जहां पुलिस की हिरासत में है तो वहीं, बम धमाके में डॉक्टर उमर की भी जान चली गई थी. इन्हीं दो डॉक्टरों के संपर्क में आए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Sohna,Gurgaon,Haryana
First Published :
November 20, 2025, 10:32 IST

1 hour ago
