IMD Alert For Weather: मौसम विभाग (IMD) ने देश भर के ठंड, शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. नए साल तक आने वाले दिन उत्तर और मध्य भारत के लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं. कड़ाके की ठंड, शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे (Dense Fog) ने एक साथ दस्तक दी है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह घने कोहरे से कुछ भी दिखना बंद हो गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. समान्य तौर पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में घने कोहरे कोहरे के साथ शीतलहर और कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण भारत में तेज बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप- मौसम विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर से एक जनवरी के दौरान छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में ‘शीत लहर’ (Cold Wave) चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में भी शीतलहर के हालात बन सकते हैं.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि न्यू ईयर पर दिल्ली के साथ-साथ आसपास के राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, वेस्ट उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 31 दिसंबर और 1 जनवरी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
घने कोहरे की चादर लिपटा भारत
मौसम ने घने से बहुत घना कोहरा (Dense to Very Dense Fog) का अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार की मौसम की स्थिति देखा जाए तो नए साल तक ऐसे ही मौसम की संभावना है. आज दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी राजस्थान, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों (असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा) में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति 30-31 दिसंबर से लेकर न्यू ईयर तक बनी रह सकती है.
यूपी-बिहार में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट
दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ‘कोल्ड डे’ से लेकर ‘सीवियर कोल्ड डे’ (Severe Cold Day) की स्थिति बन सकती है. वहीं, बिहार, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ‘कोल्ड डे’ रहने की संभावना है. इसका मतलब है कि इन राज्यों में दिन में भी धूप का असर कम रहेगा और ठिठुरन महसूस होगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर एडवाइजरी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) ने यात्री सलाह जारी की है कि कोहरे के कारण उड़ानें CAT III स्थितियों में संचालित हो रही हैं, जिससे देरी और कई फ्लाइट के रद्द होने की संभावना है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता कर रही हैं ताकि यात्रा सुचारु रहे. नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। किसी असुविधा के लिए खेद है.

3 hours ago
