पूरी दुनिया भारत को पहचान रही है, हमें तो गर्व करना चाहिए...SC ने यह क्यों कहा

1 month ago

भारत के आर्थिक विकास को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संतुष्टि जताई है.

भारत के आर्थिक विकास को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संतुष्टि जताई है.

नई दिल्ली: भारत के आर्थिक विकास को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने संतुष्टि जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को न केवल भारत के आर्थिक विकास को बड़ा समर्थन दिया, बल्कि इस दिशा में सरकार के कामों को भी सराहा. सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पूरी दुनिया भारत को आज के वक्त में पहचान रही है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था पर फल-फूल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा, ‘पूरी दुनिया भारत को पहचान रही है. जब भी हम देश से बाहर जाते हैं तो हमें महसूस होता है कि भारत कितनी मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है…और ये सब तथ्यों और आंकड़ों पर आधारित है. हम सभी को इस पर गर्व होना चाहिए.’ दरअसल, वित्तीय विवाद को लेकर केरल और केंद्र के बीच खींचतान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की.

सुप्रीम कोर्ट ने केरल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को आज यानी बुधवार शाम 5 बजे एक साथ बैठने और वित्तीय मुद्दों को सुलझाने के लिए कहा. बैठक के नतीजे के आधार पर दोनों पक्ष सुप्रीम कोर्ट में दोबारा आ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा कि मामले के लंबित रहने तक इस विषय पर मीडिया से बात न करें. केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की है कि केंद्र राज्य सरकार को धन जारी नहीं कर रहा है, जिसके कारण सरकार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

पूरी दुनिया भारत को पहचान रही, हमें तो गर्व करना चाहिए... सुप्रीम कोर्ट ने अचानक यह क्यों कहा?

केरल सरकार ने अपने वित्त प्रबंधन के लिए 13,000 करोड़ रुपये जारी करने और अतिरिक्त 15,000 करोड़ रुपये की मांग की है. ये धन विभिन्न प्रकार के करों के रूप में आता है जिसे केंद्र सभी राज्यों को आवंटित करता है. केंद्र ने केरल को उसका हक 13,000 करोड़ रुपये देने को तैयार है, लेकिन अतिरिक्त 15,000 करोड़ रुपये देने को तैयार नहीं है. यह तीसरी बार है जब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों से मुद्दों पर आपस में चर्चा करने को कहा है.

.

Tags: Economy, Supreme Court, Supreme court of india

FIRST PUBLISHED :

March 6, 2024, 14:26 IST

Read Full Article at Source