पीएम मोदी ने असम को दी 10 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस पर बरसे

1 hour ago

Last Updated:December 21, 2025, 13:42 IST

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम के नामरूप में 12 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले नए उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी. इस मौके पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और कहा कि असम आज विकास की नई उड़ान भरने जा रहा है.

पीएम मोदी ने असम को दी 10 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस पर बरसेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को असम के नामरूप में 12 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले नए उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को आज बड़ी सौगात दी है. उन्होंने यहां डिब्रूगढ़ जिले में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उर्वरक प्लांट की आधारशिला रखी. इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि असम आज एक नए विकास युग में प्रवेश कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए बहुत बड़ा दिन है, नामरूप और डिब्रूगढ़ को लंबे समय से जिसका इंतजार था वह सपना पूरा हो रहा है. आज इस पूरे इलाके में ‘औद्योगिक’ प्रगति का नया नया अध्याय शुरू हो रहा है… असम विकास की एक नई रफ्तार पकड़ चुका है. मैं आपको बताना चाहता हूं, अभी आप जो देख रहे हैं, जो अनुभव कर रहे हैं, यह एक शुरुआत है. हमें तो असम को बहुत आगे लेकर जाना है…’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडाल के भीतर मौजूद लोगों से कहीं ज्यादा संख्या में लोग बाहर खड़े हैं, जो असम की जनता के उत्साह और विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने असम को “वीरों की धरती” बताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में यहां आई माताएं-बहनें हमारी सबसे बड़ी शक्ति हैं. चाय बागानों की खुशबू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यही खुशबू उनके और असम के रिश्ते में एक खास एहसास पैदा करती है. उन्होंने जनता को स्नेह और प्यार के लिए प्रणाम किया.

विकसित भारत में असम की बड़ी भूमिका

प्रधानमंत्री ने कहा कि असम को बहुत आगे लेकर जाना है. अहोम साम्राज्य के दौर में जिस तरह असम की भूमिका और ताकत थी, उसी तरह विकसित भारत में भी असम को एक बार फिर ताकतवर भूमि बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में नए उद्योगों की शुरुआत हो रही है, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, कृषि क्षेत्र में नए अवसर और श्रमिकों की उन्नति पर काम किया जा रहा है. पर्यटन की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं और असम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री ने देशभर के किसानों को इस आधुनिक फर्टिलाइजर प्लांट के लिए शुभकामनाएं दीं और गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के लिए भी बधाई दी.

किसानों के लिए सरकार की प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में देश के किसानों और अन्नदाताओं की भूमिका सबसे अहम है. इसी कारण सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए दिन-रात काम कर रही है और किसान हितैषी योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नामरूप दशकों तक खाद उत्पादन का बड़ा केंद्र रहा है और यहां बनी खाद से पूरे नॉर्थ ईस्ट के खेतों को ताकत मिलती थी. लेकिन समय के साथ पुरानी तकनीक के कारण कई यूनिट्स बंद होती चली गईं और कांग्रेस सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ा, उनकी आमदनी प्रभावित हुई और खेती की परेशानियां बढ़ती गईं.

कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार

उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन सरकार कांग्रेस के दौर में पैदा हुई समस्याओं का समाधान कर रही है. एक समय ऐसा था जब यूरिया के लिए किसानों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था, दुकानों पर पुलिस तैनात रहती थी और लाठियां चलती थीं. अब सरकार उन हालातों को बदलने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दौर में फर्टिलाइजर फैक्ट्रियां बंद होती गईं, जबकि उनकी सरकार ने गोरखपुर, सिंदरी, बरौनी और रामागुंडम जैसे कई नए प्लांट शुरू किए हैं और निजी क्षेत्र को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका नतीजा है कि भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 2014 में देश में केवल 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होता था, जो अब बढ़कर करीब 306 लाख मीट्रिक टन हो गया है. हालांकि देश की जरूरत लगभग 380 लाख मीट्रिक टन की है और इस अंतर को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. पीएम मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि किसानों के आशीर्वाद और सरकार की योजनाओं से यह लक्ष्य भी जल्द हासिल किया जाएगा.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

Dibrugarh,Assam

First Published :

December 21, 2025, 13:42 IST

homenation

पीएम मोदी ने असम को दी 10 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस पर बरसे

Read Full Article at Source