पीएम मोदी की तमिलनाडु में बड़ी रैली, आज लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम

6 hours ago

Live now

Last Updated:July 27, 2025, 09:17 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु में आज दूसरा दिन है. वह मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही लोगों को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही लोकप्रिय रेड‍ियो 'मन की बात' कार्यक्रम की 124वी...और पढ़ें

पीएम मोदी की तमिलनाडु में बड़ी रैली, आज लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु में व्‍यस्‍त कार्यकम है.

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के ऐतिहासिक अरियालुर जिले का दौरा करेंगे. यह दौरा राजेन्द्र चोल प्रथम की ऐतिहासिक समुद्री विजय की 1,000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गंगैकोंड चोलपुरम मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत भी करेंगे. राजेन्द्र चोल प्रथम दक्षिण भारत के सबसे शक्तिशाली सम्राटों में गिने जाते हैं, जिन्होंने 11वीं सदी में दक्षिण-पूर्व एशिया तक अपने साम्राज्य का विस्तार किया था. इस विजय की स्मृति में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को फिर से जागृत करने की दिशा में एक और कदम है. गंगैकोंड चोलपुरम मंदिर (जो चोल वंश की स्थापत्य कला का अद्वितीय उदाहरण है) को फिर से भव्य रूप देने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. पीएम मोदी लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत देश को संबोधित भी करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है. उन्होंने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए एजेंसियों को एक राष्ट्रव्यापी रियल टाइम डेटा शेयरिंग तंत्र बनाने का निर्देश दिया. अमित शाह ने 8वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से एक बार न सिर्फ प्रस्थापित किया, बल्कि दुनिया के सामने बहुत अच्छे तरीके से इसका परिचय ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया.

स्कूलों और छात्रों से संबंधित सुविधाओं का सुरक्षा ऑडिट

शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को छात्रों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश जारी किया है. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा संहिताओं के अनुसार स्कूलों और बच्चों से संबंधित सुविधाओं का अनिवार्य सुरक्षा ऑडिट, कर्मचारियों और छात्रों को आपातकालीन तैयारियों का प्रशिक्षण और परामर्श एवं सहकर्मी नेटवर्क के माध्यम से मनोसामाजिक सहायता प्रदान करना शामिल है. शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सुझाव दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सुझाव के अनुसार, बच्चों और युवाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी स्कूलों और सार्वजनिक सुविधाओं का राष्ट्रीय सुरक्षा संहिताओं और आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा ऑडिट किया जाना चाहिए. फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एग्जिट और इलेक्ट्रिक वायर के साथ-साथ संरचनात्मक अखंडता का गहन मूल्यांकन किया जाना चाहिए.

‘ऑपरेशन कालनेमि’ से धर्मांतरण के अंतर्राष्ट्रीय साजिश का खुलासा

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान साधु-संतों के वेश में आए बहरूपियों को पकड़ने के लिए धामी सरकार ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ चलाया. अब इस ऑपरेशन के माध्यम से देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक अंतर्राष्ट्रीय धर्मांतरण साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश के तार पाकिस्तान और दुबई तक से जुड़ रहे हैं. देहरादून पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव बना रहा था.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पीएम मोदी की तमिलनाडु में बड़ी रैली, आज लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम

Read Full Article at Source