Last Updated:March 05, 2025, 17:47 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 मार्च को गुजरात दौरे पर रहेंगे, जबकि राहुल गांधी भी 7-8 मार्च को गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और आगामी चुनावों की तैयारी पर चर्चा करेंगे.

राहुल गांधी का गुजरात दौरा, कांग्रेस की नई रणनीति का संकेत है. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी 7-8 मार्च को गुजरात दौरे पर रहेंगे.राहुल गांधी भी 7-8 मार्च को गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.राहुल गांधी का दौरा कांग्रेस संगठन की मजबूती पर जोर देगा.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 मार्च को गुजरात जाएंगे. वे दो दिन गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वे सूरत और नवसारी जिलों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी सूरत में एक सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा लिंबायत इलाके के नीलगिरी ग्राउंड में होगी. प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में कई बार गुजरात जा चुके हैं. यह दौरा भी उसी कड़ी का हिस्सा है. 1 मार्च 2025 को वे गुजरात गए थे. वे तीन दिन तक गुजरात में रहे थे. इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र के कई जिलों का दौरा किया था. उन्होंने जामनगर में ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया था. ‘वनतारा’ रिलायंस फाउंडेशन का वन्यजीव बचाव केंद्र है. उन्होंने गिर अभयारण्य में सफारी का आनंद लिया. उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा भी की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 7 और 8 मार्च को गुजरात जाएंगे. वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. ये कार्यकर्ता जिला और राज्य स्तर के होंगे. राहुल गांधी नेताओं और पदाधिकारियों से भी मिलेंगे. वे आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी पर चर्चा करेंगे. 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. राहुल गांधी का दौरा इसीलिए महत्वपूर्ण है. इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे. वे पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वे भाजपा की नीतियों के खिलाफ भी चर्चा करेंगे. उनका मानना है कि भाजपा की नीतियां जनविरोधी हैं.
कांग्रेस संगठन की मजबूती पर जोर
2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हार गई थी. भाजपा ने 182 में से 156 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को केवल 17 सीटें मिली थीं. इसके बाद से कांग्रेस आत्ममंथन कर रही है. 2027 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे. कांग्रेस इन चुनावों की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी का यह दौरा इसीलिए महत्वपूर्ण है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस चुनावों को लेकर गंभीर है. राहुल गांधी कांग्रेस संगठन को मजबूत करना चाहते हैं. कांग्रेस लंबे समय से गुजरात में कमजोर रही है. राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. वे जमीनी स्तर की समस्याओं को समझना चाहते हैं.
कांग्रेस मुकाबले की तैयारी में
राहुल गांधी का दौरा कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस गुजरात में अपनी स्थिति सुधारना चाहती है. पार्टी में नया जोश आ सकता है. कार्यकर्ता प्रेरित हो सकते हैं. यह भाजपा के लिए भी संदेश है कि कांग्रेस अब मुकाबले के लिए तैयार है. अगर कांग्रेस सही रणनीति बनाए तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. उसे स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देना होगा. राहुल गांधी का यह दौरा इस दिशा में पहला कदम है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 17:47 IST