Last Updated:September 08, 2025, 14:29 IST
Gold New Rate : ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी और पितृ पक्ष के दौरान घरेलू बाजार में खरीदारी घटने से सोमवार को कीमती धातुओं का भाव नीचे आ गया है.

नई दिल्ली. पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है और हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस समय शुभ कार्यों पर विराम की वजह से घरेलू बाजार में सोने की खपत पर भी असर पड़ा है. सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी. इस दौरान ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव दिख रहा है और वहां भी कीमती धातुओं के भाव में गिरावट आई है. यही वजह है कि घरेलू बाजार में वायदा भाव कम हो गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 1,07,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 606 रुपये या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,07,122 रुपये प्रति 10 ग्राम था. शुक्रवार को यह 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था.
दिसंबर की डिलीवरी में भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 612 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसका मतलब है कि पितृ पक्ष के दौरान वायदा कीमतों में नरमी लगातार बने रहने की संभावना है. इसका असर घरेलू बाजार में सोने की हाजिर कीमतों पर भी दिखेगा. वायदा भाव में गिरावट से आने वाले समय में सोने की कीमतें नीचे आने की संभावना बनी रहती है .
चांदी का भाव भी नीचे आया
चांदी में भी पिछले सप्ताह नए शिखर को छूने के बाद गिरावट देखी गई. दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 977 रुपये या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,23,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. चांदी तीन सितंबर को रिकॉर्ड 1,26,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. विदेशी बाजारों में सोमवार को कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.68 प्रतिशत गिरकर 3,628.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. पिछले सत्र में यह 3,655.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 3,584.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
क्या है सोने-चांदी का हाजिर भाव
राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी के हाजिर भाव में भी गिरावट दिखी. दिल्ली सराफा बाजार में सोना 590 रुपये सस्ता होकर 1,07,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि चांदी 1,040 रुपये सस्ती होकर 1,23,60 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही है. मुंबई में सोने का भाव 560 रुपये सस्ता होकर 1,07,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में सोना 580 रुपये टूटकर 1,07,390 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 970 रुपये गिरकर 1,23,380 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 08, 2025, 14:29 IST