Last Updated:September 29, 2025, 16:22 IST
Reliance Water Product : टेलीकॉम से लेकर तेल तक के कारोबार में अपनी बादशाहत बनाने के बाद रिलायंस ने अब पानी के बाजार में कदम रखा है. कंपनी ने कैम्पा ब्रांड के तहत अपना वॉटर बिजनेस शुरू किया है.
रिलायंस ने कैम्पा नाम से पानी की बोटल बाजार में उतारी है. नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलीकॉम और सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार को बदलने के बाद अब 20 हजार करोड़ रुपये के एक और बाजार में बदलाव लाने की तैयारी कर ली है. रिलायंस पानी के बाजार में उतर चुकी है, जो साल 2030 तक बढ़कर दोगुना होने का अनुमान है. इस बिजनेस में रिलायंस के आने से बिसलेरी, एक्वाफिना और किन्ले जैसे दिग्गज ब्रांड के सामने निश्चित रूप से चुनौती पेश होगी. अभी बाजार का करीब 50 फीसदी हिस्सा बिसलेरी के पास है.
रिलायंस ने इससे पहले सॉफ्ट डिंक के बाजार को भी बदल दिया था, जब उसने कई घरेलू छोटे ब्रांड और पुराने खिलाड़ी कैम्पा को खरीदकर नए पैकेज में उतार दिया. रिलायंस ने पुराने कैम्पा कोला को सस्ती कीमत पर नए ब्रांड के रूप में उतारा और बाजार में हलचल मचा दी. इससे भी पहले रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में भूचाल ला दिया था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा और आज यह सबसे बड़ी सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है. अब बारी है पैकेज्ड वॉटर के बाजार की, जो फिलहाल 20 हजार करोड़ का है, लेकिन साल 2030 तक 40 हजार करोड़ पहुंचने का अनुमान है.
कितना सस्ता होगा रिलायंस का पानी
रिलायंस के प्रोडक्ट को लेकर बाजार में अभी से ही कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. अनुमान है कि रिलांयस का पानी भी मौजूदा मार्केट प्राइस से 20 से 43 फीसदी तक सस्ता होगा. जाहिर है कि इस कीमत पर प्रोडक्ट आने के बाद मार्केट में हलचल मचनी तय है. पानी का यह ब्रांड कैम्पा कोला ब्रांड के तहत ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को सितंबर में ही लॉन्च भी कर दिया है और अक्टूबर में देशभर में बिकना शुरू हो जाएगा.
कितना है 1 लीटर पानी का दाम
रिलायंस ने जो प्रोडक्ट बाजार में उतारा है, उसके 1 लीटर पानी का दाम 15 रुपये रखा गया है, जो बिसलेरी, एक्वाफिना और किन्ले 20 रुपये में बेचते हैं. 2 लीटर वाला पैक 25 रुपये में बेचा जा रहा है, जो बाजार के अन्य ब्रांड 30 से 35 रुपये में बेचते हैं. रिलायंस ने 1 और 2 लीटर के अलावा 1.5 लीटर वाली पानी की बोतल भी उतारी है. इसकी कीमत 20 रुपये रखी गई है, जिसके लिए अन्य ब्रांड 30 से 35 रुपये वसूलते हैं. पानी की कीमत भी कैम्पा कोला की तरह रणनीति के तहत रखी गई है, जो 200 मिलीलीटर के लिए सिर्फ 10 रुपये लेता है. कैम्पा कोला ने पेप्सिको और कोका कोला को जबरदस्त चुनौती पेश की है.
बाजार में आते ही मचा दिया तहलका
कैम्पा कोला ने बाजार में कदम रखते ही तहलका मचा दिया है. कैम्पा ने अपने प्रोडक्ट की कीमत कम रखी तो कोका कोला और पेप्सी को भी इसे घटाना पड़ा. रिलायंस ने इसे प्योर ड्रिंक ग्रुप से खरीदा था और 2023 में पहली बार ऑफिशियली लॉन्च किया. तब से अब कैम्पा ने देश के सभी बड़े शहरों में 14 फीसदी बाजार पर कब्जा कर लिया. कैम्पा ने सिर्फ 2 साल में ही भारतीय बाजार में दशकों से चली आ रही पेप्सी और कोका कोला की बादशाहत को खत्म कर दिया.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 29, 2025, 16:22 IST

1 month ago
