पाक-चीन कनेक्शन की आहट? सनसनीखेज बरामदगी से जम्मू में रेड अलर्ट जैसे हालात

1 hour ago

Last Updated:December 22, 2025, 05:03 IST

China Assault Rifle Telescope: जम्मू पुलिस ने सिधरा क्षेत्र से एक टेलीस्कोप (जिसे हथियार पर लगाया जा सकता है) बरामद किया है. अधिकारियों ने बताया कि सिधरा क्षेत्र के असराराबाद इलाके में छह वर्षीय एक लड़के के पास से 'चीन निर्मित' टेलीस्कोप बरामद किया गया है. पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम मामले की जांच कर रही हैं.

पाक-चीन कनेक्शन की आहट? सनसनीखेज बरामदगी से जम्मू में रेड अलर्ट जैसे हालातजम्मू में एनआईए ऑफिस के पास असॉल्ट राइफल का टेलीस्कोप मिला.

श्रीनगर. जम्मू प्रांत में जारी हाई अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी संदिग्ध बरामदगी की है. पुलिस ने जम्मू में एनआईए मुख्यालय के पास एक इलाके से असॉल्ट राइफल का टेलीस्कोप बरामद किया है. यह टेलीस्कोप चीनी निशान वाला बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर स्नाइपर और असॉल्ट राइफलों में अटैचमेंट के तौर पर किया जाता है.

यह टेलीस्कोप एनआईए कार्यालय और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय के बीच जंगली झाड़ियों से भरे एक खाली भू-भाग में पड़ा मिला. खास बात यह है कि इसी इलाके के पास सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय और सीमा सुरक्षा बल (SSB) के ठिकाने भी मौजूद हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है.

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आए. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, चार अहम सुरक्षा प्रतिष्ठानों के नजदीक आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चीनी टेलीस्कोप की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच अलार्म बजा दिया है. खासकर ऐसे समय में, जब सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को लेकर पहले से ही इनपुट मिले हुए हैं और कोहरे की आड़ में घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है.

पिछले चार दिनों से जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे पहाड़ी इलाकों तक संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं. यह सर्च ऑपरेशन इलाके में किसी भी संभावित घुसपैठ को नाकाम करने के लिए चलाया जा रहा है.

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, जम्मू, सांबा, कठुआ और राजौरी जिलों के सामने सीमा पार आतंकी लॉन्च पैड्स पर गतिविधियों में अचानक तेजी देखी गई है. पिछले महीने एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों भारी नुकसान उठाने के करीब सात महीने बाद पाकिस्तान ने फिर से जम्मू प्रांत के सामने करीब 72 आतंकी लॉन्च पैड्स सक्रिय कर दिए हैं. इनमें से 12 लॉन्च पैड सियालकोट और जफरवाल इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास, जबकि करीब 60 लॉन्च पैड नियंत्रण रेखा के पार सक्रिय बताए गए हैं.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

December 22, 2025, 05:03 IST

homenation

पाक-चीन कनेक्शन की आहट? सनसनीखेज बरामदगी से जम्मू में रेड अलर्ट जैसे हालात

Read Full Article at Source