पति का दोस्त था हैंडसम, देखते ही मचल गई पत्नी, रोज रात बुलाने लगी, फिर कत्ल...

15 hours ago

Last Updated:August 13, 2025, 10:36 IST

बेंगलुरु के माचोहल्ली में 39 वर्षीय विजय कुमार की पत्नी और उसके बचपन के दोस्त ने अवैध संबंध के लिए मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पति का दोस्त था हैंडसम, देखते ही मचल गई पत्नी, रोज रात बुलाने लगी, फिर कत्ल...प्रतिकात्मक तस्वीर

Bengaluru: बेंगलुरु के उत्तर-पश्चिमी इलाके के माचोहल्ली गांव में सोमवार रात 39 वर्षीय विजय कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप पत्नी के प्रेमी और उसके साथियों पर है. मृतक विजय कुमार माचोहल्ली के डी ग्रुप लेआउट में रहते थे और मूल रूप से मगडी के रहने वाले थे.

मदनायकनाहल्ली पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा, उसके प्रेमी धनंजय और कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दोस्ती से दुश्मनी तक की कहानी

पुलिस के अनुसार, धनंजय और विजय बचपन के दोस्त थे. दोनों ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन विजय रियल एस्टेट ब्रोकरेज का भी काम करता था, जैसे घर किराए पर दिलाकर कमीशन लेना.

करीब 10 साल पहले विजय की शादी आशा से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं.

वहीं, धनंजय अक्सर विजय के घर आता-जाता था और इसी दौरान उसकी नजदीकियां आशा से बढ़ीं. दोनों के बीच अवैध संबंध शुरू हो गए.

घर बदलने के बाद भी नहीं टूटा रिश्ता

पहले यह दंपति कमाक्षीपल्या में रहता था. जब विजय को पत्नी और दोस्त के संबंधों का पता चला तो वह घर बदलकर डी ग्रुप लेआउट, माचोहल्ली आ गया. विजय ने आशा और धनंजय, दोनों को चेतावनी दी कि यह रिश्ता खत्म करें, लेकिन आशा चोरी-छुपे धनंजय से संपर्क करती रही. इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

पत्नी और दोस्त ने रची हत्या की साजिश

विजय के पास आशा और धनंजय की कुछ तस्वीरें भी थीं, जो उनके रिश्ते का सबूत थीं. इसी डर से आशा और धनंजय ने विजय को रास्ते से हटाने की साजिश रच ली, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपना रिश्ता जारी रख सकें.

सोमवार रात, जब विजय घर से बाहर निकला, तो हमलावर उसका पीछा करते हुए लगभग 500 मीटर दूर पहुंचे और माचेटी (तेज धार वाला हथियार) से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी फरार हो गए.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की जांच

कुछ लोगों का कहना है कि धनंजय और उसके साथियों ने विजय को पास के एक स्थान पर पार्टी के बहाने बुलाया था, लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया. बेंगलुरु जिला पुलिस सुपरिटेंडेंट सीके बाबा ने बताया कि मृतक की पत्नी और बचपन के दोस्त समेत कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण अवैध संबंध है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.”

मदनायकनाहल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

August 13, 2025, 10:36 IST

homenation

पति का दोस्त था हैंडसम, देखते ही मचल गई पत्नी, रोज रात बुलाने लगी, फिर कत्ल...

Read Full Article at Source