पटेल पूरे कश्मीर को मिलाना चाहते थे लेकिन नेहरू... PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

13 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 13:20 IST

एकता दिवस पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कश्मीर में वर्षो से व्याप्त आर्टिकल 370 की समस्या पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वल्लभभाई पटेल की वजह से देश का एकीकरण संभव हो सका है.

पटेल पूरे कश्मीर को मिलाना चाहते थे लेकिन नेहरू... PM के भाषण की 10 बड़ी बातेंपीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अलग-अलग जगहों पर एकता दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘सरदार पटेल का मानना ​​था कि इतिहास लिखने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि इतिहास बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा सरदार पटेल अन्य रियासतों की तरह पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया.

सरदार पटेल पूरे कश्मीर का एकीकरण करना चाहते थे जैसा उन्होंने अन्य रियासतों के साथ किया था. लेकिन नेहरू जी ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी. कश्मीर का विभाजन हुआ, उसे अलग संविधान और अलग झंडा दिया गया और कांग्रेस की इस गलती का खामियाजा देश को दशकों तक भुगतना पड़ा.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को ‘गुलामी की मानसिकता’ अंग्रेजों से विरासत में मिली है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने जो नीतियां बनाईं, जो निर्णय लिए, उन्होंने नया इतिहास रच दिया.

आजादी के बाद सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय कराने का असंभव सा लगने वाला कार्य पूरा किया. एक भारत, श्रेष्ठ भारत का विचार उनके लिए सर्वोपरि था.

सरदार पटेल ने एक बार कहा था कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी राष्ट्र की सेवा करने से मिलती है. मैं अपने देशवासियों को यह संदेश देना चाहता हूं कि राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करने से बढ़कर खुशी का और कोई स्रोत नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्र की एकता को कमजोर करने वाली हर साजिश को विफल करने का संकल्प जताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 2014 से नक्सलवाद और माओवाद पर निर्णायक एवं शक्तिशाली प्रहार किया है, हम इस खतरे को जड़ से मिटा देंगे.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- आज देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा घुसपैठियों से भी है. देश के भीतर दशकों से विदेशी घुसपैठिए आते रहे, वो देश के संसाधनों पर कब्जा करते रहे, डेमोग्राफी का संतुलन बिगाड़ते रहे, देश की एकता दांव पर लगाते रहे. लेकिन, पुरानी सरकारें इतनी बड़ी समस्या पर आंखें मूंदे रही. वोटबैंक की राजनीति के लिए राष्ट्र की सुरक्षा को जान-बूझकर खतरे में डाला गया.

कांग्रेस की लचर नीतियों के कारण कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया. पाकिस्तान ने आतंकवाद को हवा दी, state sponsored terrorism की कश्मीर और देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. लेकिन, फिर भी कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के आगे नतमस्तक रही.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 31, 2025, 13:20 IST

homenation

पटेल पूरे कश्मीर को मिलाना चाहते थे लेकिन नेहरू... PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

Read Full Article at Source