नौशेरी डैम कहां हैं, जहां PAK ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप, टूटा तो क्या होगा

14 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 12:55 IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर तगड़ी बमबारी की है. 1971 के बाद यह पहला मौका है जब इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान के आतं...और पढ़ें

नौशेरी डैम कहां हैं, जहां PAK ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप, टूटा तो क्या होगा

पाकिस्तान ने नौशेरी डैम पर मिसाइल अटैक का लगाया आरोप

हाइलाइट्स

नौशेरी डैम POK में नीलम नदी पर स्थित है.डैम टूटने पर POK में बाढ़ और बिजली संकट होगा.पाकिस्तान ने भारत पर डैम को निशाना बनाने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली. इंडियन ऑर्म्डे फोर्सेज के ताबड़तोड़ मिसाइल-ड्रोन अटैक के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर यानी आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनल अहमद शरीफ चौधरी ने आरोप लगाया कि मिसाइल अटैक से नौशेरी डैम को निशाना गया है. आईएसआई चीफ ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम-झेलम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भी इंडियन आर्मी ने टारगेट किया है. बता दें कि नौशेरी बांध पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नीलम नदी पर स्थित है. नीलम-झेलम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 969 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता रखती है.

पाकिस्तान ने लगाया ये आरोप
पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने नीलम झेलम हाइड्रो प्रोजेक्ट के नौशेरी बांध के ढांचे को निशाना बनाया. आरोप है कि इंडियन एयरफोर्स के स्ट्राइक में इसके डी-सैंडर यूनिट के इनटेक गेट्स और हाइड्रोलिक सिस्टम के प्रोटेक्शन यूनिट को नुकसान पहुंचा है. आईएसआई चीफ ने इस ‘भारतीय जल आक्रामकता’ करार दिया है.

कहां हैं नौशेरी डैम
नौशेरी डेम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद से लगभग 41 किमी नार्थ-ईस्ट में नीलम नदी पर स्थित है. इसका 90 फीसदी कार्य भूमिगत है. नौशेरी डैम इसलिए बनाया गया था कि पानी को 48 किमी लंबे हेडरेस टनल के माध्यम से चट्टर कलास के पास पावर स्टेशन तक पहुंचा सके. इस डैम की ऊंचाई 60 मीटर और लंबाई 160 मीटर है. यह डैम पानी को नियंत्रित करता है.

नौशेरी डैम टूटा तो क्या होगा
नौशेरी डैम अगर टूटता है तो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में तुरंत बाढ़ आ जाएगी. इसके अलावा पूरे POK की बत्ती भी गुल हो जाएगी. यह डैम 280 क्यूमेक्स (घन मीटर प्रति सेकंड) पानी का प्रवाह रखता है. चूंकि सिंधु नदी ऊपर से आती है तो इसका बहाव पाकिस्तान की ओर भी बहुत तेज होगा. पाकिस्तान की अभी वो क्षमता नहीं है, जिससे वो अपने इलाके को बचा सकें.

इस डैम का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था, तब से ही यह योजना विवादों में भी है. स्थानीय लोग इस डैम का बहुत विरोध भी करते रहे हैं. चीन ने यहां अरबों रुपये निवेश कर रखे हैं.

2018 तक इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कई बार यह चालू ही नहीं हो सका है. 2022 में भी इसके टनल को बंद करना पड़ा था. दोबारा यहां 2023 में ही काम शुरू हो पाया. इस डैम का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 5,150 गीगा वॉट है.

homenation

नौशेरी डैम कहां हैं, जहां PAK ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप, टूटा तो क्या होगा

Read Full Article at Source