नौगाम धमाके पर गृह मंत्रालय ने कही बड़ी बात, अमित शाह आज जा सकते हैं J-K

3 hours ago

Last Updated:November 15, 2025, 10:44 IST

Nowgam Police Station Blast LIVE: जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर हरियाणा, दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश तक फैले फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के खुलासे से सुरक्षा एजेंसियां भी हैरत में हैं. दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास धमाके...और पढ़ें

नौगाम धमाके पर गृह मंत्रालय ने कही बड़ी बात, अमित शाह आज जा सकते हैं J-K

Nowgam Police Station Blast LIVE: नौगाम पुलिस स्‍टेशन धमाका कांड में कई लोग मारे गए हैं. इससे पहले लाल किला के पास भी धमाका हुआ था.

Nowgam Police Station Blast LIVE: श्रीनगर के नौगाम थाने में धमाके ने सबको हिलाकर रख दिया है. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह धमाका उस समय हुआ जब ‘व्हाइट-कॉलर’ या फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के बड़े भंडार से नमूने निकाले जा रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, धमाका शुक्रवार देर रात हुआ. ब्‍लास्‍ट में मारे गए अध‍िकांश लोग पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं. घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. धमाका उस समय हुआ जब कर्मचारी हरियाणा के फरीदाबाद से लाए गए विस्फोटक पदार्थ को संभाल रहे थे. दिल्‍ली के लाल किला के पास ब्‍लास्‍ट के बाद नौगाम थाने में हुए धमाके के बाद सिक्‍योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं

बता दें कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार डॉक्टर मुज़म्मिल गनाई के किराए के घर से 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था. इसके कुछ हिस्‍से को जांच के लिए नौगाम लाया गया था. जांच के तहत इसके सैंपल लिए जा रहे थे. नौगाम थाना ब्‍लास्‍ट मामले पर अधिकारियों ने बताया कि 24 पुलिसकर्मियों और तीन नागरिकों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. भारी धमाके ने रात की खामोशी तोड़ दी और पुलिस स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचाया. लगातार छोटे-छोटे ब्लास्ट होने के कारण बम स्‍क्‍वॉयड की टीम को तत्काल बचाव कार्य करने में दिक्कत हुई. बता दें कि बरामद विस्फोटक सामग्री का कुछ हिस्सा पुलिस की फोरेंसिक लैब में रखा गया है, जबकि 360 किलोग्राम में से एक बड़ा हिस्सा पुलिस स्टेशन में रखा गया था, जहां इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित मुख्य मामला दर्ज किया गया था.

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का ऐसे खुला भेद

पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ जब अक्टूबर के मध्य में बुनपोरा, नौगाम की दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर दिखाई दिए. घटना को गंभीर खतरे के रूप में लेते हुए श्रीनगर पुलिस ने 19 अक्टूबर को मामला दर्ज किया और एक विशेष टीम गठित की. सीसीटीवी फुटेज के बेहद बारीक, फ्रेम-दर-फ्रेम विश्लेषण ने जांचकर्ताओं को पहले तीन संदिग्धों की पहचान तक पहुंचाया. गिरफ्तार आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद. इन तीनों पर पहले भी पथराव के मामले थे और ये पोस्टर चिपकाते हुए दिखे थे. इनकी पूछताछ से शोपियां के मौलवी इरफान अहमद की गिरफ्तारी हुई, जो एक पूर्व पैरामेडिक से इमाम बने थे. उन्होंने ही पोस्टर उपलब्ध कराए थे और माना जाता है कि उन्होंने अपने मेडिकल समुदाय तक आसान पहुंच का इस्तेमाल करके डॉक्टरों को कट्टरपंथी बनाया.

फरीदाबाद से जुड़ी कड़ी

जांच का सिलसिला आखिरकार श्रीनगर पुलिस को फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक ले गया, जहां से डॉ. मुज़म्मिल अहमद गनाई और डॉ. शहीन सईद को गिरफ्तार किया गया. यहीं से अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम नाइट्रेट और सल्फर सहित बड़ी मात्रा में रसायन जब्त किए गए. जांचकर्ताओं का मानना है कि पूरा मॉड्यूल तीन डॉक्टरों के एक मुख्य समूह द्वारा संचालित था. मुज़म्मिल गनाई (गिरफ्तार), उमर नबी (वह कार चालक जिसमें 10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोट हुआ) और मुज़फ्फर राथर (फरार). आठवें गिरफ्तार व्यक्ति, डॉ. अदील राथर (जो फरार डॉ. मुज़फ्फर राथर का भाई है और जिसके पास से एक AK-56 राइफल बरामद हुई) की भूमिका अब भी जांच के दायरे में है.

November 15, 202510:43 IST

Nowgam Blast LIVE: अमित शाह आज जाएंगे जम्‍मू-कश्‍मीर

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: नौगाम पुलिस थाने में जबरदस्‍त धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 15 नवंबर को जम्‍मू-कश्‍मीर जाएंगे. इससे पहले उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला जम्‍मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे.

November 15, 202509:42 IST

Nowgam Blast LIVE: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में एक और बड़ा खुलासा

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली में हुए धमाके से पहले डॉक्टर शाहीन, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर आरिफ के बीच 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच कई बार हुई चैटिंग और कॉल पर बात हुई थी. आरिफ और शाहीन के बीच 39 वॉइस कॉल, 43 व्हाट्सएप कॉल और 200 मैसेजिंग हुई थी. एसटीएफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा आरिफ को हिरासत में लिए जाने के बाद एसटीएफ की टीम को अशोक नगर के फ्लैट से मिली डिजिटल डिवाइस. जांच एजेंसी की टीम एक बार फिर कानपुर जा सकती है.

November 15, 202509:38 IST

Nowgam Blast LIVE: एलजी मनोज सिन्‍हा और सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला श्रीनगर के लिए रवाना

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: नौगाम पुलिस थाने में ब्‍लास्‍ट के बाद पूरा अमला एक्टिव हो गया है. उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा और मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला जम्‍मू में थे. बताया जा रहा है कि हालात का जायजा लेने के लिए दोनों श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों के घटनास्‍थल पर जाने की संभावना है. दूसरी तरफ, घाटी में सुरक्षा और भी पुख्‍ता कर दिए हैं.

November 15, 202508:55 IST

Nowgam Blast LIVE: मुजम्मिल और शाहीन के साथ चार डॉक्टरों का रजिस्‍ट्रेशन रद्द

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए जाने के बाद डॉ. मुजफ्फर अहमद, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद का रजिस्‍ट्रेशन रद्द कर दिया है. आयोग के अगले आदेश तक ये डॉक्‍टर्स मेडिकल प्रोफेशन नहीं कर सकेंगे. 10 नवंबर को 2,900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद होने और उसी दिन लालकिले के पास हुए कार विस्फोट की जांच में डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

November 15, 202508:51 IST

Nowgam Blast LIVE: दिल्ली विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी की बड़ी बैठक

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शुक्रवार शाम केंद्र शासित प्रदेश की ‘हाइब्रिड’ सुरक्षा समीक्षा की. यह कदम 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर कार में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट के बाद उठाया गया है. इसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी नलिन प्रभात ने बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों के साथ एक ‘हाइब्रिड’ सुरक्षा समीक्षा की. धमाके के मद्देनजर पूरे केंद्र शासित प्रदेश में अलर्ट है और विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं.

November 15, 202508:48 IST

Nowgam Blast LIVE: लाल किला ब्‍लास्‍ट केस में दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल ने भी मामला दर्ज किया

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: लाल किला ब्लास्ट केस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने भी इस मामले में FIR दर्ज की है. अपराधिक षडयंत्र रचने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. लाल किले के पास बम धमाके के बाद लोकल पुलिस ने भी अब लीगल एक्‍शन लिया है. बता दें कि इस धमाका मामले में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गए थे.

November 15, 202508:41 IST

Nowgam Blast LIVE: 24 घायल कई अस्‍पतालों में भर्ती

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम पुलिस थाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई है और 27 अन्य लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ. मरने और घायल होने वालों में (अधिकतर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी हैं. न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, घटनास्थल से अब तक आठ शव बरामद किये जा चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है तथा मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 24 पुलिसकर्मियों और तीन आम नागरिकों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

November 15, 202508:38 IST

Nowgam Blast LIVE: सैंपल लेते वक्‍त थाने में धमाका

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: श्रीनगर के नौगाम थाने में शुक्रवार की रात को तब विस्फोट हुआ, जब पुलिसकर्मी फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े विस्फोटक का सैंपल ले रहे थे. जी हां, जब पुलिसकर्मी वाइट टेरर मॉड्यूल मामले के संबंध में फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक सामग्री के नमूने ले रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया. बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री फरीदाबाद से डॉ. मुज़म्मिल गनई के किराए के आवास से जब्त करके लेकर आई थी. (विस्‍तार में खबर पढ़ें)

November 15, 202508:37 IST

Nowgam Blast LIVE: आज गृह मंत्रालय की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

नौगाम ब्‍लास्‍ट लाइव: जम्‍मू-कश्‍मीर से देश को दहलाने की साजिश रचने के मामले का खुलासा होने के बाद जांच एजेंसियां लगातार एक्‍शन ले रही हैं. इस बीच श्रीनगर के नौगाम के पुलिस थाने में ब्‍लास्‍ट ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है. अब जम्‍मू-कश्‍मीर के मामले पर गृह मंत्रालय आज सुबह 10:30 बजे अहम प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाला है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 15, 2025, 08:33 IST

homenation

नौगाम धमाके पर गृह मंत्रालय ने कही बड़ी बात, अमित शाह आज जा सकते हैं J-K

Read Full Article at Source