नेशनल हेराल्‍ड केस: ED की जांच में अब आया CM और डिप्‍टी CM का नाम

9 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 13:52 IST

Herald Case: नेशनल हेराल्‍ड से मनी लॉन्ड्रिंग केस में हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. ED की जांच में कांग्रेस शासित दो रज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री का नाम सामने आया है.

 ED की जांच में अब आया CM और डिप्‍टी CM का नाम

नेशनल हेराल्‍ड केस में ED की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

हाइलाइट्स

नेशनल हेराल्‍ड केस में ईडी ने चौंकाने वाला खुलासा किया हैतेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी पर बोगस डोनेशन का आरोपकर्नाटक के डिप्‍टी सीएम डीके शिव कुमार ने भी दिया था चंदा

नई दिल्‍ली. नेशनल हेराल्‍ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ED (प्रवर्तन निदेशालय) को चौंकाने वाली बात पज चली है. ED की जांच में कांग्रेस शासित राज्‍यों के एक मुख्‍यमंत्री और एक डिप्‍टी सीएम का नाम आया है. इन दोनों ने कथित तौर पर यंग इंडिया को फंड करने के लिए गजब का तरीका चुना था. ED जांच में अब तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री डीके शिव कुमार का नाम सामने आया है. आरोप है कि इन दोनों ने यंग इंडिया को चंदे के तौर पर लाखों की राशि देने के लिए हैरान करने वाला तरीका अपनाया था. कांग्रेस पार्टी के तत्‍कालीन ट्रेजरर पवन बंसल का नाम भी सामने आया है. नए खुलासे के बाद नेशनल हेराल्‍ड केस की जांच का दायरा और बढ़ सकता है.

जानकारी के अनुसार, रेवंत रेड्डी और डीके शिव कुमार ने बोगस तरीके से यंग इंडिया को चंदा दिया था. ED की जांच में हुए खुलासे के अनुसार, डीके शिव कुमार ने व्‍यक्तिगत तौर पर और अपने ट्रस्‍ट के माध्‍यम से यंग इंडिया को 25 लाख और 2 करोड़ रुपये का बोगस डोनेशन दिया था. दूसरी तरफ, रेवंत रेड्डी ने कथित तौर पर कई लोगों को यंग इंडिया के पक्ष में चंदा देने का निर्देश दिया था. दिलचस्‍प बात यह है कि डीके शिव कुमार यंग इंडिया की गतिविधियों के बारे में जानकारी न होने की बात खुद स्‍वीकार भी कर चुके हैं. बताया यह भी गया है कि कर्नाटक के मौजूदा डिप्‍टी सीएम ने कांग्रेस के तत्‍कालीन ट्रेजरर पवन बंसल के निर्देश पर यंग इंडिया के नाम पर बोगस चंदा दिया था.

हैरान करने वाला तरीका

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच ने नया मोड़ ले लिया है. जानकारी के अनुसार, ईडी की जांच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार के नाम सामने आए हैं. आरोप है कि दोनों नेताओं ने Young India को फर्जी दान देने में भूमिका निभाई है. सूत्रों के अनुसार, ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि शिव कुमार ने व्यक्तिगत रूप से ₹25 लाख का दान दिया और इसके अतिरिक्त अपने ट्रस्ट के माध्यम से ₹2 करोड़ Young India को दिए. ईडी के दस्तावेजों में दर्ज बयान में शिव कुमार पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें Young India की गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. उन्होंने यह दान कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष पवन बंसल के निर्देश पर दिया था.

सीएम रेवंत रेड्डी पर आरोप

उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों को Young India को दान देने के निर्देश दिए. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये दानदाता कौन थे और क्या उन्होंने खुद भी पैसे दिए. ईडी की रिपोर्ट में रेवंत रेड्डी की भूमिका को इंस्‍ट्रक्‍टर के रूप में चिह्नित किया गया है, जिन्होंने इन फंड की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई. Young India कंपनी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व कांग्रेस नेतृत्व के पास है. यह मामला पहले से ही राजनीतिक विवादों में रहा है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है. अब इस जांच में दो और दिग्‍गज नेताओं के नाम सामने आना राजनीतिक हलकों में हलचल मचा सकता है.

कांग्रेस के प्रभावशाली नेता

डीके शिव कुमार और रेवंत रेड्डी दोनों ही कांग्रेस के प्रभावशाली नेता हैं और इन पर लगे आरोपों से पार्टी को आगामी चुनावों में नुकसान हो सकता है. वहीं, भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि यह पार्टी की भ्रष्टाचार की संस्कृति का प्रमाण है. फिलहाल, ईडी जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है. इस खुलासे ने विपक्षी राजनीति को नई बहस की ओर मोड़ दिया है और कांग्रेस को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

नेशनल हेराल्‍ड केस: ED की जांच में अब आया CM और डिप्‍टी CM का नाम

Read Full Article at Source