Last Updated:May 23, 2025, 20:04 IST
BECIL loan scam Update: CBI ने 58.60 करोड़ रुपए के BECIL लोन घोटाले में पूर्व C&MD, GM, लीगल एडवाइजर और एक निजी कंपनी के CEO समेत 5 पर चार्जशीट दायर की. आरोपियों ने फर्जी गारंटी, घूस और दस्तावेज नष्ट कर सरकारी ...और पढ़ें

BECIL लोन घोटाला मामले में CBI ने 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
CBI ने BECIL लोन घोटाले में 5 पर चार्जशीट दायर की.58.60 करोड़ रुपए के लोन घोटाले में फर्जी गारंटी और दस्तावेज नष्ट किए गए.तीन आरोपी जेल में, बाकी पर कानूनी कार्रवाई जारी.नई दिल्ली: BECIL (ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड) में 58.60 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के सनसनीखेज खुलासे से देश हिला हुआ है. अब CBI ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी फंड का दुरुपयोग कर करोड़ों की रिश्वत ली और फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे बैंक को गुमराह किया. BECIL के पूर्व C&MD जोर्ज कुरुविला, GM डब्ल्यू.बी. प्रसाद, लीगल एडवाइज़र आशीष प्रताप सिंह और मुंबई स्थित निजी कंपनी TGBL के CEO प्रतीक कनकिया के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दायर की है.
CBI की जांच में पता चला कि साल 2022 में BECIL के तत्कालीन C&MD ने बिना किसी ठोस सिक्योरिटी के मुंबई की कंपनी The Green Billions Limited (TGBL) को 50 करोड़ रुपए का वेंचर लोन मंजूर किया. यह लोन IREDA से मिले 80 करोड़ के कॉर्पोरेट लोन में से दिया गया. 50 करोड़ रुपए की रकम तीन किश्तों में TGBL को ट्रांसफर की गई: 12.5 करोड़ रुपए (8 अप्रैल), 17.5 करोड़ रुपए (20 जून) और 20 करोड़ रुपए (29-30 दिसंबर).
पढ़ें- ‘आयरन ब्रदर’ से दूरी, चीन-पाक दोस्ती पर भारत कैसे भारी? 7 कारण जिससे डरता है ड्रैगन
निजी फायदे के लिए फंड किए डायवर्ट
CBI जांच में ये भी सामने आया कि ये पैसे प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल नहीं हुए बल्कि CEO प्रतीक कनकिया ने इन्हें अपने निजी फायदे के लिए डायवर्ट कर दिया. साथ ही 3 करोड़ रुपए की रिश्वत भी CMD जोर्ज कुरुविला को दी गई.
BECIL लोन घोटाला टाइमलाइन
1. | जोर्ज कुरुविला | तत्कालीन C&MD, BECIL | ₹50 करोड़ लोन की मंज़ूरी में साज़िश, ₹3 करोड़ रिश्वत |
2. | डब्ल्यू. बी. प्रसाद | तत्कालीन GM, BECIL | बिना सिक्योरिटी लोन पास, बैंक गारंटी की जांच न करना |
3. | आशीष प्रताप सिंह | तत्कालीन लीगल एडवाइज़र, BECIL | फर्जी दस्तावेजों में शामिल, दस्तावेज नष्ट किए |
4. | प्रतीक कनकिया | CEO, TGBL (मुंबई) | फंड डायवर्जन, फर्जी गारंटी, घूस देना |
5. | The Green Billions Ltd. | निजी कंपनी | ₹58.60 करोड़ की हानि, लोन वापसी न करना |
फर्जी बैंक गारंटी और दस्तावेजों को किया नष्ट
घोटाले को छुपाने के लिए 25 करोड़ रुपए की नकली बैंक गारंटी (PNB की) पेश की गई. जो जांच में फर्जी साबित हुई. साथ ही BECIL के प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज जानबूझकर नष्ट कर दिए गए. इस वजह से BECIL को 58.60 रुपए करोड़ का भारी नुकसान हुआ है.
CBI की कार्रवाई और गिरफ्तारी
सीबीआई ने मामले में तत्कालीन C&MD जोर्ज कुरुविला, GM डब्ल्यू.बी. प्रसाद और TGBL के CEO प्रतीक कनकिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जारी है.
सुनियोजित धोखाधड़ी- CBI
CBI ने कहा कि यह पूरी साजिश सरकारी फंड की घुसपैठ और भ्रष्टाचार को लेकर एक सुनियोजित धोखाधड़ी है. जांच में आरोपियों ने लोन वापसी नहीं की और फर्जी दस्तावेजों से बैंक को गुमराह किया. CBI की कड़ी कार्रवाई से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi