नेपाल बॉर्डर पर कुछ ऐसा हो रहा जो 'देश विरोधी है! CBI कर सकती है बड़ा खुलासा

7 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 08:17 IST

Motihari Mein CBIi KI Raid: रक्सौल जंक्शन पर मंगलवार देर शाम सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद और पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ ग...और पढ़ें

नेपाल बॉर्डर पर कुछ ऐसा हो रहा जो 'देश विरोधी है! CBI कर सकती है बड़ा खुलासासीबीआई ने वाणिज्य अधीक्षक और पार्सल क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

हाइलाइट्स

रक्सौल जंक्शन पर वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद और क्लर्क वीरेश कुमार 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार. रिश्वतखोरी के बड़े खेल में वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद ने पार्सल बुकिंग में हेरफेर के लिए 90 हजार रुपये मांगे थे. पहले भी आए थे रिश्वतखोरी के मामले, 6 महीने पूर्व चीनी सिगरेट तस्करी केस में रक्सौल पार्सल ऑफिस चर्चा में था.

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल जंक्शन के रेलवे पार्सल कार्यालय में मंगलवार देर शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी कर भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की. इस छापे में वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद और पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. सीबीआई की इस कार्रवाई से रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, एक व्यापारी की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की. आरोप है कि वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद ने पार्सल बुकिंग में हेरफेर के लिए 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस राशि में से 20 हजार रुपये की पहली किश्त वीरेश कुमार ले रहा था. सीबीआई की टीम ने पहले से जाल बिछाकर वीरेश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

पूछताछ में आरोपी वीरेश ने खुलासा किया कि वह माणिक चंद के निर्देश पर रिश्वत वसूल रहा था. उस समय माणिक चंद समस्तीपुर में थे जहां सीबीआई की सात सदस्यीय टीम एक महिला डीएसपी के साथ पहुंची और उन्हें उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया. यह मामला यहीं इतना ही नहीं है, बल्कि छह महीने पहले भी रक्सौल स्टेशन के पार्सल कार्यालय में कॉस्मेटिक सामान के नाम पर चीनी सिगरेट की तस्करी का मामला सामने आया था. रक्सौल कस्टम विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद इस सिगरेट की खेप को जब्त किया था, लेकिन तब पार्सल कार्यालय के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इस बार सीबीआई की सख्ती से रेलवे के भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की उम्मीद जताई जा रही है.

सीबीआई कर सकती है बड़े खेल का खुलासा

सीबीआई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि यह कार्रवाई छोटे स्तर के कर्मचारियों तक सीमित है, जबकि असली मास्टरमाइंड मंडल कार्यालय में बैठे हो सकते हैं. बहरहाल, सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि इसके बड़े खिलाड़ियों का भी जल्द ही पता लगा लेगी और सलाखों के पीछे भेजेगी.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

homebihar

नेपाल बॉर्डर पर कुछ ऐसा हो रहा जो 'देश विरोधी है! CBI कर सकती है बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source