'नरक बन गया है ब्रिटेन...', अब मुस्लिम देश में बसेगा ये अरबपति, क्यों बेच रहा 2,800 करोड़ का लग्जरी घर?

11 hours ago

Britain News: लोगों की जैसे- जैसे आमदनी बढ़ती है वैसै- वैसे लोगों के लाइफ स्टाइल में बदलाव आ जाता है लोग गांव से शहर में रहने के लिए चले जाते हैं, वहीं कुछ लोग विदेशों में अपना ठिकाना बना लेते हैं, हालांकि ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शामिल अरबपति जॉन फ्रेडरिकसन ने एक बड़ा फैसला लिया है. वो ब्रिटेन को छोड़ने के फिराक में है और अपना लंदन वाला लग्जरी घर भी बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन नरक बन गया है. इसके पीछे की क्या वजह है आइए जानते हैं. 

अरबपति का चौंकाने वाला फैसला
अरबपति जॉन फ्रेडरिकसन ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि वो अपना लंदन वाला घर बेच रहे हैं. इस घर को 'द ओल्ड रेक्टोरी' के नाम से जाना जाता है. यह घर करीब 300 साल पुराना है इसकी कीमत लगभग 2,800 करोड़ रुपये है. यह घर ब्रिटेन के सबसे महंगे निजी घरों में से एक है. इसमें 10 बेडरूम, एक बॉलरूम और दो एकड़ का हरा-भरा बगीचा है. यह घर लंदन का तीसरा सबसे बड़ा घर है. इस घर को बेचकर अरबपति फ्रेडरिकसन संयुक्त अरब अमीरात में बस जाएंगे. बता दें कि जॉन ब्रिटेन के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनका जहाजों का एक बड़ा कारोबार है. 

पतन की ओर पश्चिम
संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट होने को लेकर नॉर्वेजियन आउटलेट E24 को बताया कि पूरा पश्चिमी जगत पतन की ओर अग्रसर है. उन्होंने इसी साल लंदन में अपनी शिपिंग कंपनी, सीटैंकर्स मैनेजमेंट का ऑफिस भी बंद कर दिया था. हेनले एंड पार्टनर्स के अनुसार, 2025 में 16,500 करोड़पतियों के ब्रिटेन छोड़ने की उम्मीद है, जो किसी भी अन्य अमीर देश से ज़्यादा है. हालांकि ब्रिटेन अभी भी करोड़पति आबादी के मामले में दुनिया भर में पांचवें स्थान पर है. हाल में ही अरबपति क्रिश्चियन एंगरमायर और नासेफ साविरिस ने ब्रिटेन छोड़ा है. 

Megler: John Fredriksen vil selge giganteiendom i London https://t.co/aXx2MavVwG pic.twitter.com/BAVC8MeoJW

— E24 (@e24) July 21, 2025

क्यों बनाया मन?
जॉन फ्रेडरिकसन, चांसलर राहेल रीव्स की ओर से किए गए हालिया आर्थिक बदलावों की वजह से काफी ज्यादा नाराज हैं. उन्होंने नॉन-डोमिसाइल टैक्स सिस्टम खत्म करने के फैसले पर भी नाराजगी जताई है. इस सिस्टम के तहत विदेशों से होने वाली इनकम पर ब्रिटेन में टैक्स देने से बच जाते थे. इससे पहले अरबपति ने अपने कई बिजनेस को यूएइ में शिफ्ट कर दिया है. हालांकि उन्होंने ब्रिटेन में काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से पहले से निकाल दिया है. उनके इस चौंकाने वाले फैसले ने दुनिया भर की निगाहों को खींचा है. 

F&Q
सवाल- अरबपति जॉन फ्रेडरिकसन ब्रिटेन में अमीरों के मामलों में किस स्थान पर हैं?
जवाब- अरबपति जॉन फ्रेडरिकसन ब्रिटेन में अमीरों के मामले में नौवें स्थान पर हैं.

सवाल- जॉन फ्रेडरिकसन की अनुमानित संपत्ति कितनी है?
जवाब- जॉन फ्रेडरिकसन की संपत्ति 17.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1.43 लाख करोड़ रुपये)

सवाल- हाल में ही ब्रिटेन को किस अरबपति ने छोड़ा था?
जवाब- हाल में ही ब्रिटेन को अरबपति क्रिश्चियन एंगरमायर ने छोड़ा था.

सवाल- अरबपति जॉन फ्रेडरिकसन का कारोबार क्या है?
जवाब- अरबपति जॉन फ्रेडरिकसन का जहाजों का कारोबार है. 

Read Full Article at Source