धौलाकुआं BMW क्रैश की आरोपी गगनप्रीत की जमानत पर आज सुनवाई, बिहार में हलचल

3 weeks ago

Live now

Last Updated:September 24, 2025, 07:22 IST

Today LIVE: भारत की एक संसदीय समिति ने अमेरिका की ओर से हाल ही में भारत के खिलाफ लिए गए प्रतिकूल फैसलों का मुद्दा अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष उठाया है. अमेरिका से डेमोक्रेटिक पार्टी ...और पढ़ें

धौलाकुआं BMW क्रैश की आरोपी गगनप्रीत की जमानत पर आज सुनवाई, बिहार में हलचल

धौलाकुआं BMW क्रैश मामले की आरोपी गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. (पीटीआई)

Today LIVE: धौलाकुआं BMW क्रैश कांड के लिए आज बड़ा दिन है. आरोपी गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर आज यानी बुधवार 24 सितंबर 2025 को सुनवाई होनी है. इससे पहले उनकी अर्जी पर सुनवाई टाल दी गई थी. पटियाला हाउस की मजिस्ट्रेट अदालत ने शनिवार को गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका पर सुनवाई टाली थी. 15 सितंबर को हुए इस हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी घायल हुई थीं. एक अन्‍य मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपियों के खिलाफ बुधवार को आरोप तय करने के मामले में फैसला सुना सकता है.

शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा के उत्सवपूर्ण माहौल में त्रिपुरा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को विशेष सौगात दी है. मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने 13वीं त्रिपुरा विधानसभा के आठवें सत्र के अंतिम दिन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी, जिससे राज्य के लगभग 1.90 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. इस फैसले से राज्य कोष पर अतिरिक्त 125 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा, लेकिन सरकार ने इसे त्योहारी सीजन की सौगात बताया है.

पीएम मोदी की तरह मैंने भी कभी एक दिन की छुट्टी नहीं ली: चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और फिटनेस की सराहना करते हुए कहा कि जैसे पीएम मोदी ने कभी छुट्टी नहीं ली, वैसे ही मैंने भी आज तक छुट्टी नहीं ली है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हैं और मुझसे छह महीने छोटे हैं, लेकिन वह जब विदेश से लौटते हैं तो अगली ही सुबह 4-5 राज्यों का दौरा करते हैं. हर दिन पूरी ऊर्जा से काम करते हैं. उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली और मैंने भी नहीं ली.’ सीएम नायडू ने स्वास्थ्य को लेकर संतुलित खान-पान की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘खाना ही दवा है और रसोई ही फार्मेसी है. अगर हम इसे अपनाएं तो बहुत हद तक बीमारियों से बच सकते हैं.’

September 24, 2025 07:22 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: किशोरी से पांच महीने तक गैंगरेप, सात आरोपी गिरफ्तार

आज की बड़ी खबरें लाइव: महाराष्ट्र में ठाणे के कल्याण की 17 वर्षीय लड़की के साथ पिछले पांच महीनों में सात लोगों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया, जिनमें से एक ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सातों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कल्याण जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह अपराध तब उजागर हुआ जब पीड़िता के परिवार वालों को उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित होता दिखाई दिया. पीड़िता एक कॉलेज छात्रा है और इस साल अप्रैल में पहली बार इंस्टाग्राम पर एक आरोपी से मिली थी. महात्मा फुले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसकी सहमति के बिना उनके यौन संबंधों का वीडियो बनाता था. फिर उसने ये आपत्तिजनक वीडियो अपने छह दोस्तों के साथ साझा कर दिए. उन्होंने बताया कि सभी ने लड़की को यौन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी भी दी. पीड़िता की मेडिकल जांच में पता चला कि वह गर्भवती थी. आरोपियों पर अब बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 24, 2025, 07:17 IST

homenation

धौलाकुआं BMW क्रैश की आरोपी गगनप्रीत की जमानत पर आज सुनवाई, बिहार में हलचल

Read Full Article at Source