‘धुरंधर’ मूवी आने से पहले इसी साल मार्च में बलूच क्‍यों आया था सुर्खियों में?

1 hour ago

Last Updated:December 20, 2025, 09:03 IST

धुरंधर’ मूवी के रहमान डकैत यानी अक्षर खन्‍ना की एक्टिंग की चर्चा आज हर तरफ हो रही है. उसे बलूचिस्‍तान का दिखाया गया है. पर आपको पता है कि इससे पहले भी बलूचिस्‍तान इसी साल मई में चर्चा में आ चुका है. शायद आपको याद भी होगा.

‘धुरंधर’ मूवी आने से पहले इसी साल मार्च में बलूच क्‍यों आया था सुर्खियों में?मूवी में अक्षय खन्‍ना को शेर-ए-बलूच तक कहा गया है.

नई दिल्‍ली. ‘धुरंधर’ मूवी के रहमान डकैत यानी अक्षर खन्‍ना की एक्टिंग की चर्चा आज हर तरफ हो रही है. उसे बलूचिस्‍तान का दिखाया गया है और मूवी में शेर-ए-बलूच तक कहा गया है. इस तरह शहर से लेकर गांव-गांव तक में मूवी के साथ बलूचिस्‍तान की चर्चा हो रही है. पर आपको पता है कि इससे पहले भी बलूचिस्‍तान इसी साल मई में चर्चा में आ चुका है. अगर नहीं पता है तो बताते हैं. यहं वही जगह है, जहां पर पूरी की पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था. वहां के चरमपंथियों ने इस काम को अंजाम दिया था.

बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इसी साल 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस पर हमला करके पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. यह घटना तब हुई, जब ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी. इसमें करीब 400 से अधिक यात्री सवार थे. बीएलए ने पहले बोलन पास के पहाड़ी इलाके में ट्रैक पर विस्फोट किया, जिससे ट्रेन रुक गयी और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जहां पर ट्र्रेन में हमला हुआ, जहां कई सुरंगें हैं.

11 मार्च को बलूचिस्‍तानी चरमपंथियों ने पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. इस वजह से इलाका चर्चा में था.

हाईजैक के बाद बीएलए ने 48 घंटे का अल्‍टीमेटम देकर बलूच कैदियों को रिहा करने की मांग रखी थी. बताया गया था इसमें 200 से ज्‍यादा यात्रियों को बंधक बनाया गया है, जिसमें कई सेना के जवान थे. हालां‍कि बाद में पाकिस्‍तान सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाया और हेलीकॉप्‍टर और स्‍पेशल फोर्स की मदद से पूरी ट्रेन घेराबंदी की. दोनों ओर से कई घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसके बाद ज्‍यादातर बंधकों को छुड़ा लिया गया. सेना के अनुसार इस मुठभेड़ में 33 चरमपंथी मारे गए, जबकि 21 बंधक और 4 सैनिक शहीद हुए. ट्रेन हाईजैक मामले की वजह से यह इलाका चर्चा में आया था.

क्‍या इससे पहले भी चर्चा में आया यह इलाका

जी हां, इससे पहले भी यह इलाका चर्चा में आया था. 2006 में नवाब अकबर बुगती की मौत के बाद इलाके में विद्रोह बढ़ा था. तब भी सुर्खियों में था. इसके बाद 2010 से बीएलए जैसे समूह सक्रिय हुए. 2022 में क्वेटा बस स्टेशन हमला, 2023 में चीनी इंजीनियरों पर अटैक, 2024 में गैस पाइपलाइन ब्लास्ट और अगस्त में कई हमलों में दर्जनों मौतें की वजह से यह इलाका बार बार चर्चा में आ रहा है. पर पहले और इस बार चर्चा में आने की वजह में फर्क है. पहले ट्रेन हाईजैक, हत्‍या, विस्‍फोट की वजह से चर्चा में आता था, लेकिन इस बार ‘धुरंधर’ मूवी की वजह से लोगों की जुबां पर यह नाम चढ़ा है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 20, 2025, 09:03 IST

homebusiness

‘धुरंधर’ मूवी आने से पहले इसी साल मार्च में बलूच क्‍यों आया था सुर्खियों में?

Read Full Article at Source