Last Updated:December 11, 2025, 09:33 IST
स्लग-फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद मशहूर फिल्मी डायरेक्टर आदित्य धर और उनकी धर्मपत्नी अभिनेत्री यामी गौतम परिवार सहित पहुंचे हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर जहां पर उनककीबिलासपुर. बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड मूवी धुंरधंर के धमाल मचाने के बाद अब इसके निर्देशक आदित्य डार अपनी पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ हिमाचल प्रदेश शक्तिपीठ के दर्शन किए. वह अपनी पत्नी यामी गौतम के साथ नैना देवी मंदिर पहुंचे और माता रानी के दर्शन किए. उनके साथ माता अंजलि गौतम और मामा अनूप गौतम, सचिन गौतम और मोहित गौतम भी मौजूद रहे.
आदित्य डार ने माता जी के दरबार में विधिवत पूजा के अलावा, कंजक पूजन भी किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया कि माता जी के दरबार में आकर बहुत ही आत्म शांति महसूस होती है और माता रानी हर मनोकामना पूर्ण करती है, बार-बार मां श्री नयना देवी के दरबार में आने को दिल करता है. उन्होंने कहा कि आज भी माता जी के बहुत अच्छे दर्शन हुए और माता जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
बिलासपुर के नैना देवी मंदिर की क्या मान्यता है
हिमाचल के बिलासपुर जिले में नैना देवी मंदिर है और यहां पर बड़ी संख्या में पंजाब और भारत के अन्य राज्यों से श्रद्धालु आते हैं. कहा जाता है कि जब सती ने यज्ञ में अपनी आहुति दी थी तो पति शिव शोक में तांडव करने लगे थे और फिर बड़े संकट से बचने के लिए भगवान विष्णु ने सती के शरीर के 51 टुकड़ कर दिए थे. बाद में सती मां की आंखें बिलासपुर के नैना देवी में गिरी थी और इसलिए इसे नैना देवी कहा जाता है और य़ह एक प्रमुख शक्ति पीठ है.
हिमाचल के किस जिले में हुआ था यामी गौतम का जन्म
यामी गौतम मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली हैं. हालांकि, चंडीगढ़ में उनकी परवरिश हुई है और वहीं से उन्होंने पढ़ाई की. उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं. यामी के अलावा, उनकी एक बहन और भाई है. चार जून 2021 को यामी ने निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की थी और उनका एक बेटा है.
यामी गौतम ने हिमाचल में कहां शादी की थी
गौरतलब है कि यामी और आदित्य ने बड़े ही सादे तरीके से हिमाचल प्रदेस के मंडी के करसोग में शादी की थी. इस शादी में महज परिवार और रिश्तेदार ही शामिल थे. शादी में कोई बड़ा तामझाम नहीं था. फार्म हाउस में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था और पारंपरिक तरीके से विवाह संपन्न हुआ था.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Bilaspur,Himachal Pradesh
First Published :
December 11, 2025, 09:33 IST

1 day ago
