Last Updated:September 08, 2025, 13:54 IST
Motihari Crime News: मोतिहारी के नकछेद टोला में एक युवक को दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए मेले के दौरान गोली मार दी गई. घायल युवक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रव...और पढ़ें

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. मोतिहारी के नकछेद टोला में 19 साल के रितेश कुमार को गोली मार दी गई, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह वारदात दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए की गई. रितेश की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय रितेश नानी के घर से लौट रहा था तभी आरोपी युवक ने उस पर गोली चला दी. घायल को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रहमानिया मेडिकल सेंटर रेफर किया गया.
घायल युवक की मां ने बताया हालात
रितेश की मां सीमा देवी ने बताया कि चंद्र ग्रहण की रात वे रितेश को घर आने के लिए कह रहे थे. रितेश ने बताया कि वह नानी के घर खाना खाकर लौट रहा है पर करीब 11 बजे अचानक चिल्लाने की आवाज आई. बाहर जाने पर वह खून से लथपथ पड़ा मिला. उसकी तबीयत नाजुक है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
मोतिहारी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने तीन टीमों का गठन कर तुरंत छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने दो घंटे के भीतर घटना में शामिल दो आरोपियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को गोली मारने की धमकी भी दी, लेकिन पुलिस जवानों ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने बताया पूरा मामला
आसपास के लोगों ने बताया कि रात करीब 2 बजे चिल्लाने की आवाज सुनकर वे बाहर निकले. पुलिस ने आसपास से सीढ़ी मंगाकर छत पर छापा मारा, जहां दो युवक हथियार दिखाते हुए खड़े थे. पुलिस ने पूरी मेहनत से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का माहौल बना.
मोतिहारी पुलिस की आगे की जांच
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ जारी है. मामले के पीछे की सच्चाई और मोटिव पता लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. फिलहाल घायल युवक का इलाज रहमानिया मेडिकल सेंटर में हो रहा है और मामले की गहन जांच चल रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
September 08, 2025, 13:54 IST