Last Updated:January 09, 2026, 04:25 IST
आई-पैक चीफ प्रतीक जैन के घर से ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित किया. (पीटीआई)नई दिल्ली. भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक प्राइवेट कंपनी पर रेड हो रही है और एक जगह नहीं, बल्कि आठ से दस जगहों पर रेड हो रही है. उसे बचाने के लिए ममता बनर्जी खुद उतर गईं. जिनके ऊपर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वही कंपनी को बचाने के लिए खुद उतर गईं. उन्होंने कहा कि जब बॉर्डर पर बीएसएफ ने जमीन की मांग की, तो उन्होंने नहीं दी. पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर प्राइवेट कंपनी के साथ उनका रिश्ता क्या है? उनके ऑफिस में रेड नहीं हुई है. वह एक संवैधानिक पद पर रहते हुए एक संवैधानिक प्रक्रिया में रुकावट पैदा कर रही हैं. ईडी रेड कर रही है, यानी पूरे कागजात के साथ रेड कर रही है. जनता देख रही है और सब समझ रही है कि इस कंपनी का टीएमसी के साथ क्या रिश्ता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा रहा तो कल को अगर किसी व्यक्ति के यहां रेड होगी, तो उसे बचाने के लिए भी वह चली जाएंगी. यह ठीक नहीं है. वह सरकार को कितना नीचे गिराएंगी?
कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि वहां की सरकार में न जाने कितने गुट बने हुए हैं. मुख्यमंत्री को उतारकर लोग खुद सीएम बनना चाहते हैं. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये लोग पता नहीं ‘खटाखट’ से क्या करने वाले हैं. सिद्धारमैया सरकार खुद का महिमामंडन कर रही है और यह इसलिए कर रही है क्योंकि पता नहीं वहां कितने खटाखट ग्रुप बने हुए हैं. ये सारे ग्रुप सिद्धारमैया को हटाकर खुद सीएम बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो राज्य भारत की आईटी का इंजन हुआ करता था, कांग्रेस ने उसे भ्रष्टाचार का इंजन बना दिया है. कांग्रेस ने उस राज्य को परिवारवाद का इंजन बना दिया है और वंशवाद की राजनीति कर रही है. जिस तरह ये लोग खटाखट अपने महिमामंडन में पैसे खर्च कर रहे हैं, उसी तरह खटाखट कर्नाटक के लोग इन्हें सत्ता से भगाएंगे.
गौरव वल्लभ ने कहा कि अखिलेश यादव के नेता की पत्थर फेंकने की फोटो वायरल हो रही है, तो वह कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? उत्तर प्रदेश में सपा का सफाया इसी वजह से हुआ है. लोगों को ऐसे नेता नहीं चाहिए, जिनकी फोटो पत्थरबाजों के साथ वायरल हो. लोगों को ऐसे नेता चाहिए, जो रोजगार, विकास, सुरक्षा और उत्तर प्रदेश को ताकत देने की बात करें. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हर घंटे ट्वीट करते हैं, लेकिन इस पर उन्होंने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. अखिलेश यादव को ऐसे पत्थरबाजों और गैरकानूनी काम करने वाले नेताओं को बाहर करना चाहिए, वरना यह समझा जाएगा कि सपा का मॉडल ही यही है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 09, 2026, 04:25 IST

16 hours ago
